39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

तेंदूखेड़ा में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक सम्पन्न

तेंदूखेड़ा।भारतीय किसान संघ सतत् संगठनात्मक रचनात्मक एवं आंदोलन आत्मक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहते हुए किसान समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहता है। उसी तारतम्य में अखिल भारतीय किसान संघ के आह्वान पर लाभकारी मूल्य एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बने को लेकर 1 जनवरी से 10 जनवरी तक जन जागरण एवं 11 जनवरी को देशव्यापी तहसील केंद्रों पर धरना प्रदर्शन एवं फरवरी माह में राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है किसान हमेशा विभिन्न समस्याओं से जूझता रहता है । हमारे जिले में गन्ना मूल्य को लेकर सतत् भारतीय किसान संघ संघर्षरत है फसल बीमा विद्युत राजस्व एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला स्तर पर सभी ग्राम इकाइयां जिले में सतत सक्रिय रहकर उक्त समस्याओं के निरंतर समाधान के लिए जिला बैठक का आयोजन किया गया है। इसलिए उक्त विषयों को लेकर भारतीय किसान संघ जिला नरसिंहपुर की जिला बैठक 26दिसंबर 2021दिन रविवार समय 12.00बजे से 3.00 बजे तक स्थान सरस्वती शिशु मंदिर तेंदूखेड़ा जिला बैठक संपन्न जिला बैठक में प्रमुख रूप से संगठन विस्तार एवं लाभकारी मूल्य को लेकर देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहसील प्रभारी नियुक्त किए गये तेंदूखेड़ा तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खेरोनिया काचरकोना बनाये गये एवं सभी तहसील अध्यक्ष मंत्री तहसील कार्यकारिणी एवं ग्राम इकाइयों की सूची कंप्यूटराइज पत्रक एवं सदस्यता की बन्दी जमा करें। आदि बिषयो पर चर्चा कर प्रस्ताव किया एवं प्रमुख रूप से लंबे समय से बंद पड़ी हुई तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी को शीघ्र चालू करने की मांग पर सब सम्मति से प्रस्ताव पास किया बैठक में प्रांत मंत्री स्वदेश कोठारी जिला अध्यक्ष राकेश खेमरिया जिला कोषाध्यक्ष श्री विष्णु पटेल जिला उपाध्यक्ष भाव सिंह पटेल ,चंचलेश पटेल ,तहसील अध्यक्ष साईं खेड़ा राजेन्द्र शर्मा ,नगर अध्यक्ष सांसद माखनलाल अग्रवाल ,तेंदूखेड़ा तहसील अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ,यशवंत पटेल, शिवराज पटेल, सुदामा विश्वकर्मा, हरि गोविंद लोधी ,नरेंद्र पटेल, युवराज सिंह पटेल ,देवेंद्र पटेल एवं तहसील कार्यकारिणी तेंदूखेड़ा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts