39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर में मनरेगा के तहत 31 करोड़ का मिला फर्जी चेक, पुलिस ने की तीन गिरफ्तारी

इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा कमिश्नरी लागू कर दी गई है।कमिश्नरी लागू होते ही अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अलग-अलग कवायद कर रही है। वहीं इंदौर में धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिन पर पुलिस लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है।ऐसे ही है धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

31 करोड़ के फर्जी चेक का मामला
दरअसल शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों मनरेगा के 31 करोड़ के चेक भुनाने का एक मामला सामने आया था।फर्जी चेक के मामले में तुकोगंज पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। वहीं फर्जी चेक मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश भी कर रही थी।अब तुकोगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने फर्जी चेक मामले में एक आरोपी श्याम पटेल को गिरफ्तार किया।आरोपी श्याम पटेल पर मनरेगा योजना में भुगतान के लिए 31 करोड़ के अवैध चेक लाने का मामला दर्ज है.।इस गैंग के पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बयान पर इसकी गिरफ्तारी हुई है।

Aditi News

Related posts