37.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत जिले के स्कूली छात्र छात्राओं के लगेंगे प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर

गाडरवारा। जिले की शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले 8 से 12 वी तक के छात्र छात्राओं के लिए अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्ष्ण सह जागरूकता शिविर जनवरी माह में वन विभाग के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की अनुभूति कार्यक्रम हेतु जिले के सभी 6 विकासखंडों हेतु स्थलों का चयन कर लिया गया है। प्रत्येक ब्लॉक से 120 छात्र छात्राएँ अपने स्कूल के शिक्षक के साथ शिविर में 1 दिन के लिए शामिल होंगे। प्रत्येक परिक्षेत्र के लिए 2 शिविर निर्धारित किये गए है। जिले के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के लिए छोटा जबलपुर, चांवरपाठा ब्लॉक के लिए बरमान, करेली ब्लॉक के लिए दिल्हेरी, गोटेगांव ब्लॉक के लिए टोंग घाट एवं नरसिंहपुर ब्लॉक के लिए लाल पुल निर्धारित किये गए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने एक आदेश जारी कर अनुभूति कार्यक्रम हेतु साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट साईंखेड़ा व चीचली, बीटीआई गाडरवारा व शिक्षक चंद्रकांत साहू , चांवरपाठा ब्लॉक हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट चांवरपाठा, शिक्षक विवेक मिश्रा, करेली ब्लाक हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट करेली, गोटेगांव ब्लॉक हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट गोटेगांव , सतीश साहू जनशिक्षक एवं नरसिंहपुर ब्लॉक हेतु बीएस शर्मा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर व प्रीति राय प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल तलापार को जिम्मेदारी सौंपी है जिन्हें वनमण्डल कार्यालय नरसिंहपुर से सम्पर्क कर कार्यकम को सम्पन्न कराना है।

Aditi News

Related posts