32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

गाडरवारा,15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू

स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्कूल में ही लगाई गई छात्र छात्राओं को वैक्सीन

गाडरवारा। गत दिवस समूचे जिले सहित गाडरवारा क्षेत्र के 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के किशोर बालक बालिकाओं के लिए कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई । सुबह से ही स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्कूल में ही छात्र छात्राओं को वेक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया । स्कूलों में टीकाकरण हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उपलब्ध कराई गई थी। स्कुलो के शिक्षको ने भी छात्र छात्राओं को वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया एवं टीकाकरण में सहयोग कराया। छात्र छात्राओं में भी वैक्सीन लगवाने हेतु उत्साह देखा गया। स्थानीय कन्या नवीन स्कूल की 11 वी की छात्रा अनुष्का सोनी ने बताया की कोविड 19 से बचाव हेतु वेक्सीन लगना जरूरी है हम लोगो ने भी वेक्सीन लगवाकर कोविड से बचाव हेतु सार्थक पहल की है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के 12 वी कामर्स संकाय के छात्र शुभांक ताम्रकार ने बताया की हम लोगो ने स्कूल के मित्रों के साथ उत्साह पूर्वक वेक्सीन लगवाई है। विदित हो की जिस स्कूल में टीकाकरण हुआ है उस स्कूल के प्राचार्य को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की सोमवार को साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा शहर के बीटीआई स्कूल , आदर्श स्कूल ,कन्या शाला , कन्या नवीन , न्यू एज पब्लिक स्कूल , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा , शा उ मा विद्यालय तूमड़ा ,बनवारी , आडेगांव कला देतपोन , मिढवानी , पिपरिया कला , आमगांव छोटा , खुरसीपार , नांदनेर , बम्होरी कलां ,भटेरा एवं पलोहाबड़ा एवं चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय कन्या हाईस्कूल व उत्कृष्ट स्कूल चीचली ,बालक शाला व कन्या शाला सालीचौका , हाईस्कूल गांगई ,पचामा ,सहावन , तेंदूखेड़ा छोटा , रायपुर, सुखाखेरी , कठौतिया, हीरापुर सहित पनारी ,चीकसा , खडई ,करपगांव एवं कल्याणपुर के स्कुलो में छात्र छात्राओं को वेक्सीन लगाई गई । साईंखेड़ा एवं चीचली के शेष स्कुलो में अलग तिथियों से टीकाकरण सत्र निधारित किए जाएँगे। टीकाकरण कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कुलो के प्राचार्यो एवं शिक्षको का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts