32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,अनियमितताओं के चलते 2 शिक्षक निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

गाडरवारा। जिले के चीचली एवं चावरपाठा ब्लाक के 2 शिक्षको को गम्भीर अनियमिताओं के चलते जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन ने निलंबित किया है। तत्सबंध में मिली जानकारी के अनुसार चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बारहबड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक विनय ठाकुर एवं चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरियाघाट की शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक रामचन्द्र ठाकुर को स्कूल न जाने के चलते निलंबित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी अलग अलग आदेशो में उल्लेखित किया गया है की संकुल प्राचार्य बारहाबड़ा द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि निरीक्षण के दौरान विनय ठाकुर स्कूल से अनुपस्थित पाए गए, इनके द्वारा फोन रिसीव भी नही किया जाता । अनेक बार दिए गए मौखिक निर्देशों के बावजूद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ अतः प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर इन्हें निलंबित कर इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय चीचली नियत किया गया है। इसी प्रकार डीईओ कार्यालय से जारी एक अन्य आदेश में उल्लेखित किया गया है की सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 16323434 में शिकायतकर्ता रामचन्द्र द्वारा शिकायत कर लेख किया था की शासकीय प्राथमिक शाला बरियाघाट संकुल केंद्र खुरसुरु के प्राथमिक शिक्षक रामचन्द्र ठाकुर नियमित स्कूल नही आते कभी कभार ही स्कूल आते है जिसकी जांच संकुल प्राचार्य से कराई गई जो सत्य पाई गई । जांच उपरांत संकुल प्राचार्य द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में भी उल्लेख किया गया कि उक्त शिक्षक बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाए गए एवं दूरभाष से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया । संकुल प्राचार्य द्वारा दिये गए प्रतिवेदन के आधार पर श्री ठाकुर को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय चावरपाठा नियत किया गया है।

Aditi News

Related posts