35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,कोरोनाकाल में सेवाएं दे रहे शिक्षक

गाडरवारा। समूचे जिले सहित क्षेत्र में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने की स्तिथि में शिक्षको की सेवाएं पुनः स्थानीय प्रशासन ने लेना शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच में शिक्षको को भी अन्य कर्मचारियों के साथ तैनात किया है वही फीवर क्लिनिक, कंट्रोल रूम एवं झिकौली चेक पोस्ट पर भी शिक्षको ने सेवाएं देना शुरू कर दी है। क्षेत्र की झिकौली चैक पोस्ट पर प्राथमिक शिक्षक ओमपाल राजपूत, देवेंद्र सैदाम सेवाएं देते हुए आने जाने वालों की जानकारी एकत्रित कर रहे है। वही सिविल अस्पताल के कोविड कंट्रोल रूम में विजय नामदेव, काशीराम रजक , सुरेश चौहान एवं खूबचन्द कोरी सेवाएं देते हुए कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों से दूरभाष द्वारा संपर्क उनके स्वास्थ्य सबंधी जानकारी ले रहे है। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन पर गोपाल पटैल, मुकेश कटारे, प्रशांत पटेल, बलराम प्रजापति , रामनाथ गौड़ , योगेन्द्र पटेल की ड्यूटी एसडीएम कार्यालय द्वारा लगाई गई है । साथ ही फीवर क्लिनिक सालीचौका में शिक्षक दीपक श्रीवास,प्रमोद साहू,हरीश पाटकर, अनिल पाठक एवं चीचली मे शिक्षक सुनील सोनी,दिनेश गौड़, दिलीप राजगौड़ एवं रजनीश दुबे सहयोग कर रहे है।

Aditi News

Related posts