23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के खास समाचार,गाडरवारा में रूकवाया बाल विवाह

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन 5 फरवरी से 5 मार्च 2022,जिले के 80 केन्द्रों पर होगा किसानों का पंजीयन
नरसिंहपुर।. राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन मौसम 2022- 23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किये जाने के लिए किसान पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले में किसानों के पंजीयन का कार्य करने के लिये 80 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया है।
         इस सिलसिले में जिले की तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत नरसिंह फार्मर्स क्रॉप प्रोड्यूसर कम्पनी रेलवे क्रासिंग के पास पुराना बीज निगम रौंसरा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था लोकीपार व डांगीढाना, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, धमना, बचई- करहैया व मुंगवानी- पाठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मुर्गाखेड़ा व नयागांव में और साथिया स्वसहायता समूह नारिया के लिए ग्राम गोरखपुर में, तहसील करेली के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सुआतला, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था करेली व आमगांवबड़ा, प्राथमिक सहकारी समिति रामपिपरिया, केरपानी- सरसला, हिरनपुर- बरमान, सगरी, सिमरिया, बारहा व बघुवार, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा, सहकारी विपणन संस्था करेली और कृष्णा स्वसहायता समूह जोबा में किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा।
         इसी तरह तहसील गोटेगांव के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था बेदू, सूरवारी, सिमरीबड़ी, उमरिया, लाठगांव, जमुनिया व बढ़ैयाखेड़ा, प्राथमिक सहकारी समिति इमलिया- कामती, मेख व चांदनखेड़ा, जागृति स्वसहायता समूह अतरिया के लिए मुख्यालय गोटेगांव, शिवा स्वसहायता समूह श्रीनगर, मां शारदे स्वसहायता समूह बौछार के लिए ग्राम करकबेल में, श्री गणेश स्वसहायता समूह बरहटा और तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत वृहताकार सेवा सहकारी संस्था चांवरपाठा, तेंदूखेड़ा व डोभी और प्राथमिक सहकारी समिति बिलगुवा, रम्पुरा, काचरकोना व बिल्हेरा में किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा।
         इसी तरह तहसील गाडरवारा के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था गाडरवारा, खुलरी व चीचली, सेवा सहकारी संस्था सिहोरा, सीरेगांव, चीचली, पचामा, मारेगांव क्रमांक एक के लिए मारेगांव व मारेगांव केन्द्र क्रमांक दो के लिए बसुरिया, खैरूआ, अमाड़ा, कौंड़िया, सहावन, बाबईकला, इमलिया- पिपरिया, कामती, डुंगरिया व सड़ूमर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था करपगांव व एलएसएस गाडरवारा, प्राथमिक सहकारी समिति अमाड़ा- रहमा, बोहानी, चिर्रिया, हर्रई, सूरना व शाहपुर और तहसील सांईखेड़ा के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पीपरपानी, नांदनेर, आड़ेगांव, खुरसीपार, बनवारी, तूमड़ा, रम्पुरा व सासबहू और वृहताकार सेवा सहकारी संस्था पलोहा में किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा।
         कलेक्टर रोहित सिंह ने निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त समितियां अपने नाम के सम्मुख दर्शित स्थल पर गेहूं उपार्जन हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किसान पंजीयन का कार्य करेंगी तथा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ने ली समीक्षा बैठक
नरसिंहपुर। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य संस्थायें जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर में गुरूवार को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। मौके पर 9 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना व अन्य शिकायतों की समीक्षा की, जो 300 दिवस से अधिक समय की थी। बीएमओ ने लंबित प्रकरणों के निराकरण में तकनीकी दिक्कत के बारे में अवगत कराया।
         बैठक में संभागीय समन्वयक श्री निहार दीवान, यूनीसेफ के संभागीय समन्वयक श्री सत्यप्रकाश, सीएमएचओ डॉ. अजय कुमार जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


गाडरवारा में रूकवाया बाल विवाह
नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गाडरवारा के विवेकानंद वार्ड डोला बाबा में 16 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रूकवाया। एसडीएम गाडरवारा के निर्देशन में संयुक्त टीम ने बाल विवाह रूकवाया। इस मौके पर डीपीओ मोहिनी जाधव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सरकारी अस्पतालों में संविदा परामर्शदाता व लैब टेक्नीशियन के पात्र- अपात्र आवेदकों की सूची जारी
9 फरवरी तक दावा- आपत्ति आमंत्रित
नरसिंहपुर।मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत जिले में आईसीटीसी जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर, सिविल अस्पताल गाडरवारा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में परामर्शदाता व लैब टेक्नीशियन पद पर संविदा नियुक्ति के लिए अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी छानबीन समिति द्वारा कर ली गई है। इन पदों के पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नरसिंहपुर कार्यालय और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जा रही है। कार्यालयीन समय में आवेदक उक्त सूची का अवलोकन कर सकते हैं, वे इस संबंध में कोई दावा- आपत्ति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में 9 फरवरी को सायं 5 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा- आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है। उन्होंने बताया कि परामर्शदाता पद के लिए प्राप्त 155 आवेदनों में से 16 आवेदन पात्र एवं 139 अपात्र पाये गये हैं। साथ ही लैब टेक्नीशियन पद के लिए प्राप्त 48 आवेदनों में से 16 पात्र एवं 32 अपात्र पाये गये हैं।

Aditi News

Related posts