35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

दमोह,अंधेकत्ल हत्याकांड सहित आधा दर्जन मामलों का किया एसपी ने खुलासा

दमोह।पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने जिले में हुई घटना, मामलों के जबलपुर नाका स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को खुलासे किए है. करीब आधा दर्जन से अधिक मामलों के खुलासे करते हुए पत्रकारों से पुलिस अधीक्षक रूबरू हुए. इस अवसर पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत, आरआई संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी दमोह देहात विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कुम्हारी बंदना गौर, साइबर सेल और भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे.
प्रेम-प्रसंग के चलते की गई अरविंद की हत्या
विगत दिनों पूर्व जिले के तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलवा स्टॉप डेम पुल के पास मृतक अरविंद पिता गुड्डा उर्फ बड्डू पाल उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम हर्रई का शव पड़ा मिला था, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी तारादेही श्याम बैन सहित पुलिस फोर्स पहुंची थी. एफएसएल व डॉग टीम ने भी पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे थे, जिन्होंने तत्काल अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने का निर्देशित किया था, तारादेही पुलिस ने साइबर के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तरीका वारदात के संबंध में विशेष पूछताछ की. आरोपियों में प्रेम लाल पिता पूरनलाल उम्र 22 वर्ष समनापुर, गुरई पिता हक्कू उम्र 32 वर्ष हर्रई, सच्चू उर्फ सचिन पिता हरिश्चंद्र धनगौर को गिरफ्तार करने पर उनसे पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपियों गणों द्वारा विगत दिनांक 1 फरवरी को मृतक अरविंद पाल का आरोपी गुरई पाल की लड़की से प्रेम-प्रसंग चलने के कारण पलवा स्टॉप डेम पुल पर एक राह होकर आरोपी द्वारा मृतक अरविंद पाल को पकड़कर आरोपी प्रेमलाल पाल और सचिन पाल द्वारा एक ही बका से गर्दन में कई बार हत्या कर देना तथा मृतक का शव पुलिया के नीचे फेंक देना की वारदात की गई थी. घटना में आरोपियों से बका भी जप्त किया है, इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी श्याम बैन, साइबर सेल प्रभारी एएसआई रमाशंकर मिश्रा, एएसआई एमएल ठाकुर, प्रधान आरक्षक 72 सत्येंद्र, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 74 अनिल पटेल, 91 संदीप महोबिया, 640 महेंद्र कुमार, आरक्षक 412 राजकुमार बिदौलिया,760 संतोष, 775 नितेश, 472 शैलेश, 263 किशोरी, 789 रामजी, 806 कमल, चालक आरक्षक 411 अरविंद्र, सैनिक 127 साहब लाल व 305 मनोहर सहित पुलिस फोर्स का विशेष योगदान रहा. आरोपी गणों को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेष किया जायगा.
दो चोरों को पकड़ा,5 नग मोटर जप्त
थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा एवं थाना नोहटा क्षेत्र मेंमोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार वारदातों को रोकने में पुलिस जुटी हुई है. एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी कुम्हारी वंदना गौर द्वारा थाना क्षेत्र में चोरों के गिरोह को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. जिनमें परसू उर्फ परसोत्तम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सगरा थाना नोहटा एवं रामलाल पिता जगदीश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कठई सगरा नोहटा को गिरफ्तार कर उनसे मशरूका जप्त की गई. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों से पांच नग विद्युत मशीन पानी की मोटर कुल कीमत 75000 रूपये की बताई गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बंदना गौर, एएसआई राजेंद्र मिश्रा, 644 राजेश, आरक्षक राम बहादुर, आरक्षक दिनेश, डैनी, नेहा, पुष्पेंद्र व रचना की विशेष भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार से पुरस्क्रत करने की घोषणा की गई.
गैस सिलेंडर चोर गिरफ्तार
थाना दमोह देहात पुलिस के द्वारा गैस सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़कर पर्दाफाश करने में सफलता पाई है. मुकेश पिता परमानंद यादव निवासी जबलपुर नाका की दुकान से दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर 2 सिलेंडर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी, तत्परता से करवाई को करते हुए मुखबिर की सूचना पर ऑटो क्रमांक एमपी 34 आर 0973 से दो व्यक्ति चोरी के गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे, उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की गई. जिनमें दो सिलेंडरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अर्जुन पिता राजेंद्र सेन 28 वर्ष निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं सरजू उर्फ सूरज पिता परसोत्तम अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी जटाशंकर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा गैस सिलेंडर चोरी किए जाने होना बताया जो उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से और भी चोरी किए गए नौ सिलेंडरों को जप्त कर दोनों आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया. सिलेंडरों की कीमत लगभग 22000 बताई गई. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दमोह देहात विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आरबी पांडे, एएसआई पवन तिवारी,आरक्षक दीपक व आरक्षक पवन की विशेष भूमिका रही.
मुकुट चोर, दो आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर बिलवारी मुहल्ला से हुए मुकुट चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार सुदा आरोपियों में जमील पिता हमीद खान उम्र 25 वर्ष निवासी फुटेरा वार्ड 1 व नरेंद्र पिता स्वर्गीय महेश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी पुराना थाना दमोह को गिरफ्तार करने पर उनसे एक चांदी का मुकुट कुल कीमती करीब 50000 की बताई गई है. यह पूरी कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में की गई थी. थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह, सब इंस्पेक्टर बीएस हजारी, आरक्षक देवी सिंह, नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक चालक आकाश पाठक सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा.
सूदखोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सूदखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अशोक कुमार निवासी पटेरा की रिपोर्ट पर लकी गुप्ता,वकील महाराज निवासी हरदुआ, लीलाधर निवासी बमनपुरा, एजेंट प्रमोद ताम्रकार, एजेंट गोविंदा सिंह पटेरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/22 धारा 506, 385 2/11 मध्य प्रदेश साहूकार अधिनियम धारा 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. ब्याज से पैसा उधार दे दिया था नहीं चुका पाने पर लगातार परेशान किया जा रहा था, अशोक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. उसी को देखते हुए थाना प्रभारी पटेरा भल्ला प्रसाद दुबे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी मिश्रा थाना पटेरा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सूदखोरों के विरुद्ध कायम की गई थी.
गुम मोबाइल पाकर चेहरे पर मुस्कान
खोए हुए मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे. दमोह पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह में गुम मोबाइलों के आवेदनों पर साइबर सेल टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइलों की पतारसी करते हुए आठ गुम मोबाइलों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है. उक्त मोबाइलों की कीमत लगभग एक 100000 से अधिक है. इस पूरी कार्रवाई में एएसआई रमाशंकर मिश्रा प्रभारी, सौरभ टंडन, अजीत दुबे, राकेश अठया, मयूर और कुलदीप का विशेष योगदान रहा. मोबाइल आवेदक देवेंद्र, रंजीत, जगदीप, अनिल, हरिराम, तुलसीराम, रुपेश और विनय को मोबाइल पुलिस अधीक्षक और भी अधिकारियों द्वारा दिए गए.

Aditi News

Related posts