31.8 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,जिले के 84 परीक्षा केन्द्र से आये दलों को किया गया गोपनीय सामग्री का वितरण

नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल हाई सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कलेक्टर रोहित सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी मंडल परीक्षा नरसिंहपुर डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे के निदेशन मे जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण की जा चुकी है। तैयारियों के अंतिम दौर में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल परिसर में जिले के समस्त संस्था केंद्र प्राचार्य मंडल परीक्षा 2022 को गोपनीय परीक्षा सामग्री का विधिवत वितरण किया गया । वितरण पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला नोडल अधिकारी मंडल परीक्षा डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के स्ट्रांग रूम व वितरण सामग्री काऊंटर पर पहुंचकर वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । उक्त अवसर पर जिला सांख्यिक अधिकारी जी0के0नायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कटारे, उमाशंकर छिरा, प्रताप नारायण डॉ बीएस शर्मा उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा सामग्री वितरण में परीक्षा वर्ग प्रभारी सबल जाट , एल0एन0श्रीवास्तव डॉ अशोक उदैनिया ,रघुवीर सिंह लोधी, एन0एस0रघुवंशी, गोविंद बड़कुर,विक्रम शर्मा, दीपक अग्निहोत्री जय सोनी, धनीराम मेहरा, भूपेन्द्र ठाकुर द्वारा बोर्ड परीक्षा गोपनीय सामग्री वितरण कार्य में विशेष सहयोग रहा।जिससे जिले के समस्त संस्था केन्द्र प्राचार्य को गोपनीय सामग्री लेने मे सुविधा रही । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिले के 84परीक्षा केन्द्र के लिये परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार गोपनीय सामग्री का वितरण पश्चात रूट चार्ट के अनुसार पुलिस सुरक्षा के बीच केंद्र के संबंधित थानो तक गोपनीय सामग्री को दल के साथ जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।

Aditi News

Related posts