39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
धर्म

नरसिंहपुर,श्रीनगर मे मनाई गई रामधुन की वर्षगांठ

नरसिंहपुर। समीपवर्ती ग्राम श्रीनगर मे प्राचीन मण्डल रामधुन मण्डल के द्वारा हर वर्ष रामधुन की वर्षगाठ मनाई जाती है ।मण्डल के द्वारा 50 वर्षो से लगातार प्रतिदिन प्रातः काल मधुर संगीतमय धुन ग्राम के कोने -कोने मे रामधुन मण्डल के सदस्यों के द्वारा भगवान के भजन किये जाते है और लोगों को सुबह सुबह भगवान के नाम का रसपान कराते है।

सनातन धर्म के लिए कार्य करते है इसमें बड़ी संख्या मे मण्डल के सदस्य एवं बच्चे प्रभातफेरी मे शामिल रहते है प्रतिदिन ग्राम मे प्रभातफेरी निकलते है चाहे तेज बरसात हो या कड़ाके की ठंडी हो मण्डल के सदस्य प्रतिदिन प्रातः काल प्रभातफेरी निकालते है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम श्रीनगर मे रामधुन मण्डल के वर्षगांठ राम मंदिर मनाई गई जिसमे सर्वप्रथम भगवान रामचंद्र जी की पूजा अर्चना आरती की गई उसके पश्चात मंडली के द्वारा भजन प्रस्तुत किए । कार्यक्रम मे ग्राम गुरूजी सुमेश तिवारी एवं माफीदार मनोहर मुले,ग्राम सरपंच प्रतिनिधि,ग्राम पटैल संदीप तिवारी,मंदिर पुजारी पं.गनेश तिवारी,एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमे मण्डल के सदस्यों के द्वारा ग्राम गुरु का तिलक रोली फूल माला शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं सभी तिलक लगाकर स्वागत किया।जैसा की हर वर्ष रामधुन मण्डल के नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाये जाते इस बार भी बनाये गए जिसमे पुनः अध्यक्ष रामप्रसाद साहू एवं उपाध्यक्ष लछमीप्रसाद प्रजापति को फिर बनाया गया और ग्राम गुरु के द्वारा मण्डल के सदस्यों को झंडा सौपा गया। जिससे यह परम्परा चलती रहे ग्राम के गुरु ने सभी को संबोधित करते हुए कहा गया की मण्डल के सदस्य बड़ी तपस्या करते है सुबह से लोगों की तो हिम्मत तक नहीं होती उठाने की उस समय सदस्य प्रभात फेरी निकलते है और यह परंपरा विगत 50 वर्षों से चली आ रही है इस परंपरा को दो पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जी के परम शिष्य श्री नारयण दत्त जोशी जब जगदीश मंदिर में पुजारी थे तो उन्होंने ग्राम के लोगों के साथ में प्रभात फेरी निकालना शुरू कि जिसका आज भी निर्वाहन रामधुन मंडल के द्वारा किया जा रहा है । मंच संचालन मण्डल के सदस्य मुन्ना लाल यादव ने किया इस कार्यक्रम में मंडल के सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts