36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शिक्षक गजेन्द्र कौरव को दिया शिक्षा चेतना रत्न सम्मान

गाडरवारा।विगत दिवस शाला समय उपरांत गजेंद्र सिंह कौरव, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को ग्राम के गणमान्य और माध्यमिक शिक्षक राघवेन्द्र सिंह कौरव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शिक्षा चेतना टीम जिला संवाहक हल्के वीर पटेल एवं ब्लॉक साईंखेड़ा सहायक संवाहक सुरेश श्रीवास द्वारा शिक्षा चेतना ‘रत्न ‘ अवॉर्ड उनकी ही शाला में पहुंचकर ससम्मान प्रदान किया गया! शिक्षा चेतना संस्थापक श्री पटेल ने एक संवाद के दौरान कहा कि यदि गजेंद्र सिंह कौरव जैसे निष्ठावान समर्पित शिक्षक जिनके द्वारा अपनी शाला को ,पर्यावरण युक्त स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हुए दिन रात एक करके सुरम्य आनंदमय वातावरण में गुरुकुल जैंसी शिक्षा के साथ साथ आधुनिकीकरण की शिक्षा अपने सम्पूर्ण स्टाफ और सहयोगी माध्यमिक शिक्षक राघवेन्द्र सिंह कौरव के सहयोग से बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों को आईना दिखाते हुए उत्तम से भी उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहे हैं! यह स्कूल सतपुड़ा मेखला श्रेणियों के जंगलों की तराई में शक्कर नदी की तराई में बसे एक छोटे से गाँव रायपुर जो विकासखंड चीचली अंतर्गत है में स्थित है गौर करने की बात यह है कि जहाँ एक ओर आम तौर पर शिक्षकों का शाला समय में आगमन और प्रस्थान हो पाता है वहीं दूसरी ओर प्राचार्य श्री कौरव और साथी शिक्षक राघवेन्द्र सिंह कौरव प्रातः 8 बजे शाला पहुँच जाते हैं और देर रात 8 बजे घर पहुंचते हैं , अपनी शाला और विद्यार्थियों के लिए ऐसा समर्पण भाव दुर्लभ है, यदि देश में कौरव जी जैसे कुछ शिक्षक हो जायें तो देश की शिक्षा की दिशा और दशा बदलने में देर नही लगेगी!

Aditi News

Related posts