34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ
नरसिंहपुर, 27 फरवरी 2022. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में रविवार 27 फरवरी को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के प्रांगण में विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री सुनील कोठारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन ने भी बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई।
         इस मौके पर डॉ. लालवानी, डीपीएम डॉ. धीरज यादव, श्री मुकेश रघुवंशी, बीसीएम एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।
         सीएमएचओ डॉ. जैन ने बताया कि छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों को 28 फरवरी एवं दो मार्च को घर- घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी।

मास्क नहीं लगाने वाले 41 व्यक्तियों पर लगा 2500 रूपये का जुर्माना
नगरीय निकायों में चलाया गया रोको- टोको अभियान

नरसिंहपुर।रोको टोको अभियान के तहत शनिवार 26 फरवरी को जिले के 8 नगरीय निकायों में बगैर मास्क के घूमने वाले 41 व्यक्तियों पर 2 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 3 व्यक्तियों पर 150 रूपये, गाडरवारा में 2 व्यक्तियों पर 200 रूपये, करेली में 5 व्यक्तियों पर 500 रूपये, गोटेगांव में 6 व्यक्तियों पर 300 रूपये, तेंदूखेड़ा में 9 व्यक्तियों पर 450 रूपये, चीचली में 7 व्यक्तियों पर 350 रूपये, सांईखेड़ा में 4 व्यक्तियों पर 300 रूपये तथा नगर परिषद सालीचौका में 5 व्यक्तियों पर 250 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
         कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर गोटेगांव में एक दुकानदार पर 100 रूपये और चीचली में 4 दुकानदारों पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

गाडरवारा।बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

गाडरवारा । पल्स पोलियो महाअभियान के तहत जीरो से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई  चीचली विकासखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र पर उपस्थित होकर पल्स पोलियो महाअभियान में सहभागिता करते हुए पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया इसी कड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र सिरे गांव बूथ क्रमांक 89 पर सरपंच सीमा गंगाराम राजपूत द्वारा शुभारंभ करते हुए दवा पिलाई लगभग 105 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई केंद्र पर डॉक्टर राम किशोर पटेल आशा कार्यकर्ता श्रीमती रजनी राजपूत रोहित राजपूत उपस्थित रहे । 

Aditi News

Related posts