34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,कहार समाज की महापंचायत संपन्न

गाडरवारा।कहार समाज की महापंचायत दिनांक 26 फरवरी 2022 दिन शनिवार को गाडरवारा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चामचौन टोला आफतगंज में जिला स्तरीय महापंचायत का आयोजन समाज के पंच छोटेलाल कहार (बोदरी) की अध्यक्षता में किया गया | एवं समाज के पंच श्री मुन्नालाल जी कहार घटोइया (गरधा), श्री जमुना प्रसाद जी कहार पटैल (मडगुला) श्री करेलाल जी पटैल (डोलाबाबा) एवं श्री सोमनाथ जी कहार बड़कुर (मेहरागांव) उपस्थित थे ।इस महापंचायत का उद्देश्य मुखिया का चयन एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों रीति-रिवाजों एवं नशा मुक्ति संबंधी विषयों पर विचार विमर्श कर समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर समाज जागरूकता को बढ़ाना था । पंचायत का शुभारंभ सतपाल महाराज, निषादराज एवं मां शक्ति की पूजा अर्चना के साथ हुआ । सर्वसम्मति से रामफल कहार को जिला स्तर का मुखिया बना दिया गया ।रामफल कहार को पगड़ी बांधकर पंडित बसंत जी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ राजतिलक सभी समाज भाइयों ने किया और सर्वसम्मति से समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ाने मे भागीदार बनाया जाए । उद्बोधन की श्रृंखला में पंच श्री छोटेलाल कहार ने कहा कि समाज की रोजी-रोटी रेतबाड़ी था, क्योंकि अब ठेकेदारों का कब्जा है समाज हित और रोजी रोटी के लिए शासन से मांग है कि समाज को रेतवाडी के पट्टे, मछुआ क्रेडिट कार्ड व अनुसूचित जनजाति की सुविधाओं का लाभ समाज को दिया जाए । पंच श्री मुन्ना लाल जी कहार का कहना है कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम (शादी,गंगापूजन) में जो समाज बंधु शराब पीकर उपद्रव मचाएगा/नशाखोरी करके आएगा समाज के द्वारा दंड का भागीदार रहेगा । पंच श्री जमुना प्रसाद जी कहार का कहना है कि समाज में दहेज लेने-देने की प्रथा चल रही है उसको पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए कहार समाज इस प्रथा का बहिष्कार करती है ।सभा के अंत में समाज के मुखिया श्री रामफल जी कहार ने कहा कि जो गौ-हत्या मानव-हत्या(सबसे बड़ा अपराध) के आरोपी हैं समाज हित के लिए जल्द से जल्द सुधार कर लेवे |समाज के मुखिया श्री रामफल जी कहार ने सभी समाज भाइयों बहनों एवं नौजवानों से अपील की है कि एकजुटता के साथ आगे आएं एवं अपनी समाज का नाम रोशन करें “जय निषाद।इस महापंचायत में करीबन 42 गांव से बड़ी संख्या में कहार भाई उपस्थित रहे, जिसमे बैजनाथ कहार,दशरथ जी कहार,हलकोरी कहार,सुमेर कहार,हाकम कहार,जसवंत कहार,वीरा लाल कहार, आसाराम कहार,मुन्ना कहार,हल्के कहार,टंटू कहार,कन्हैया लाल कहार,मदन लाल कहार, बुद्धेलाल, राकेश कहार,भाई साहब कहार,सुदामा प्रसाद कहार,कारेलाल,नंदराम,परसराम,कन्हैया कहार,लीलाधर, पूरन कहार,राजू कहार,गोलू कहार,गनेश कहार, कमोद कहार,परसोत्तम,परमलाल कहार,संदीप,कन्हैयालाल,दीपचंद कहार,लाल साहब,छोटेलाल,जयंत कहार,भोजराज,बाबूलाल,ज्ञानी प्रसाद,ओंकार,मोहनलाल,दामोदर कहार,कैलाश कहार,सीलाबाई,रामवतीबाई,हल्कीबाई, सत्तोबाई,रानीबाई कहार एवम समस्त कहार समाज। मंच संचालन संतोष कहार एवं आभार महेश कहार के द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts