32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,एसडीएम की पहल एवं अदिति न्यूज की खबर का हुआ असर

सांगई, बोदरी एवं टिमरावन में स्कुलो के बिगड़े हेडपम्पो में हुआ सुधार

गाडरवारा। 20 फरवरी को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबरो एवं एसडीएम गाडरवारा सृष्टि देशमुख की पहल का असर देखने को मिला है । खबरो के प्रकाशन एवं शिक्षको द्वारा ग्राम सांगई, बोदरी एवं टिमरावन के स्कुलो में बिगड़े हेडपम्पो के चलते उपजी पेयजल समस्या से एसडीएम को अवगत कराने के बाद उक्त तीनों स्कुलो के हेडपम्पो को पीएचई विभाग ने सुधार दिया है। हैडपम्प सुधरने से तीनों ग्रामो के स्कुलो के बच्चों को पेयजल समस्या से निजात मिली है। उल्लेखनोय है कि ग्राम सांगई, बोदरी, टिमरावन ग्रामो के स्कुलो में लंबे समय से हैडपम्प बिगड़े पड़े थे जिससे छात्र छात्राओं को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । स्कुलो के शिक्षको ने बिगड़े हेडपम्पो को सुधारने हेतु बाकायदा पीएचई विभाग को जानकारी भी दी इसके बावजूद विभाग बिगड़े हेडपम्पो को सुधारने में रुचि नही दिखा रहा था एवं समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। परेशान होकर बोदरी के प्रधानपाठक विनीत कौरव एवं सांगई के शिक्षक मधुसूदन पटैल ने एसडीएम सृष्टि देशमुख को बिगड़े हेडपम्पो से हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए उनके जल्द सुधार की बात कही। इसके अलावा नगर के पत्रकारो को भी उक्त समस्या की जानकारी दी गई । पत्रकारो ने भी इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए अखबारों में बिगड़े हेडपपो से जुड़ी खबर की प्रकाशन किया । ख़बरो के प्रकाशन एवं एसडीएम की सार्थक पहल के चलते ग्राम सांगई, बोदरी एवं टिमरावन ग्रामो में स्कुलो के बिगड़े हेडपम्पो का सुधार होने से बच्चों, शिक्षको एवं ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिली है एबं उन्होंने एसडीएम सृष्टि देशमुख एवं पत्रकारो के प्रति आभार जताया है।

Aditi News

Related posts