28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,शाला स्तर पर टीएलएम निर्माण से हुई टीएलएम मेले की शुरुआत

जनशिक्षा , विकासखंड , जिला , संभाग एवं राज्य स्तर पर भी लगेंगे टीएलएम मेले

गाडरवारा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने एवं कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने के उद्देश्य से शिक्षको द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री(टीएलएम) का उपयोग किया जाता है। शिक्षको की टीएलएम निर्माण के प्रति समझ विकसित करने एवं उन्हें नित नए टीएलएम से रूबरू कराने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा टीएलएम मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी विधिवत शुरुआत बीते शुक्रवार को शाला स्तर पर टीएलएम निर्माण प्रदर्शनी से हो गई है। शाला स्तर पर शिक्षको ने विभिन्न प्रकार के टीएलएम छात्रो के सहयोग से बनाये जिनमे हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषय से जुड़े टीएलएम बनाये गए। शाला स्तर से चयनित एक एक प्रादर्श का प्रदर्शन जनशिक्षा केंद्र स्तर पर 7 मार्च को किया जाएगा । प्रदर्शन उपरांत जनशिक्षा केंद्र स्तर से हिंदी, विज्ञान व गणित विषय से तीन-तीन यानी कुल 9 प्रादर्श 11 मार्च को विकासखण्ड स्तर पर टीएलएम मेले में सहभागिता करेंगे। विकासखण्ड स्तर से चयनित कुल 9 प्रादर्श 14 मार्च को जिला स्तर पर टीएलएम मेले में सहभागिता करेंगे। संभाग स्तर पर 22 मार्च को टीएलएम मेले का आयोजन होगा जिसमें जिले स्तर से चयनित टीएलएम मॉडल सहभागिता करेंगे।

Aditi News

Related posts