32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

राजमार्ग(लोलरी)एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को बहाल करने की मांग को लेकर शा.अधिकारी कर्मचारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

राजमार्ग(लोलरी, )एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को बहाल करने की मांग को लेकर जिले के समस्त विभागों के शासकीय अधिकारी कर्मचारी एवं संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले शिक्षा विभाग से जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र जाट राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत जाट, प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी, विजय शर्मा, कोमल सिंह पटैल, दीपसिंह चौधरी, अखिलेश सोनी विजय शर्मा, लक्ष्मीकांत कौरव, राकेश सोनी, सतीश कटारे अखिलेश महाजन संतोष साहू नितिन नारोलिया ब्रजेश पारासर वसुंधरा पाराशर धर्मेंद्र जाटव प्रमोद तिवारी रघुवीर साहू नरेंद्र चौहान देवेंद्र राजपूत भानु ठाकुर ताराचंद चौधरी रेवती रमण चौरसिया संजय पाराशर सतीश पटेल कैलास पटेल प्रकाश वर्मा मुकेश धानक साहू राजेन्द दुबे सलीम खान रेवती रमन अमित बजाज अन्य विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी। 2004 के पूर्व पुरानी पेंशन योजना संचालित था, परंतु अभी तक शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक पहल नहीं की गयी है। एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाये शासन द्वारा एक नवंबर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस लागू की गई थी। नवीन अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस बाजार आधारित योजना है। इस योजना से सेवानिवृत्त होने वाले एनपीएस कर्मचारियों को अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है। जिससे बुढ़ापे में इनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होते जा रहा है। एनपीएस प्राप्त कर्मचारी वर्तमान में लागू एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने की मांग करता है, जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया..!क्षेत्रीय सांसद सिंह ने कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाल किNये जाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल किये जाने हेतु आग्रह किया है।

Aditi News

Related posts