ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस साईखेड़ा के जनपद शिक्षा केन्द्र में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जनशिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओं के सहयोग से अनुपयोगी सामग्री द्वारा तैयार हिंदी, विज्ञान एवं गणित विषय से जुड़े टीएलएम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदी में विलोम, पर्यायवाची शब्द,बारहखड़ी, विज्ञान में सोलर सिस्टम, धातु, अधातु,सूर्य व ग्रह एवं गणित विषय मे आरोही , अवरोही क्रम, ज्यामिति आकृतियों,दीवाल घड़ी सहित अन्य रोचक विषयों से जुड़े मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी उपरांत हिंदी,विज्ञान व गणित विषयो के कुल 9 प्रादर्श चयनित किए गए जो 14 मार्च को जिला स्तर पर आयोजित टीएलएम मेले में सहभागिता करेंगे । प्रदर्शनी में अतिथियों ने गणित विषय मे प्रथम भागवती मेहरा, द्वितीय आरती सोनी एवं तृतीय प्रियंका अग्रवाल, विज्ञान विषय मे प्रथम अंजुलता नेमा,द्वितीय प्रियंका अग्रवाल, तृतीय पवन राजौरिया एवं हिंदी विषय मे प्रथम सुषमा तिवारी, द्वितीय प्रियंका अग्रवाल व अनिरुद्ध अवस्थी एवं तृतीय संयोगिता कौरव को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की स्कूल में छात्र छात्राओं को सरल ढंग से शिक्षा देने में टीएलएम की अहम भूमिका रहती है। प्राचार्य राजेश बरसैयां ने कहा की स्कुलो में शिक्षको को टीएलएम का उपयोग करके ही पढ़ाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चें जल्दी सीखते है। बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा की टीएलएम मेलो के आयोजन से नित नए टीएलएम देखने को मिल जाते है। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया एवं मनीराम मेहरा ने भी संबोधित किया। टीएलएम प्रदर्शनी में बीआरसी द्वारा गठित समिति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। टीएलएम प्रदर्शनी के आयोजन में जनशिक्षक प्रशान्त राय, नेपाल झारिया, सुरेन्द्र राजपुत,देवी सिंह कीर, बनवारी लाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, मो अपसार खान , रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप मालवीय सहित प्रसन्न खत्री ,रजनीश गुप्ता, सिराज अहमद सिद्दीकी, शेख जाफर खान, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र पटैल , पवन राजोरिया, भानू राजपूत, पोहुप सिंह पटैल, सुरेश श्रीवास, राहुल कोरी, विनय रावत, मानकलाल मनु, कमलेश वैष्णव, ब्रजेश कौरव, महेंद्र कौरव वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts