32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

विदिशा,मध्य प्रदेश सरकार के आम बजट से निराश हुए दिव्यांग,इस्माइल मंसूरी

विदिशा- प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष इस्माइल मंसूरी ने 2022-23 के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट हर साल की तरह इस साल भी दिव्यांगों के लिए वेहद निराशाजनक रहा!सरकार के इस बजट को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार दिव्यांगों के लिए संवेदनशील नहीं है!आसमान छूती हुई इस महंगाई को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि सरकार इस साल दिव्यांगो के लिये कुछ बजट लायेगी मगर ऐसा कुछ भी नही हुआ जिसके कारण मध्य प्रदेश के दिव्यांगो को निराश होना पड़ा!सरकार के इस बजट से जिला अध्यक्ष इस्माइल मंसूरी का कहना है कि सरकार दिव्यांगो को मुख्यधारा से जोड़े और उनके जीवन की मूलभूत सुविधाएं जैसे-रोजी-रोटी,कपड़ा,और मकान,निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा,निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क आवास,बिजली, पानी,एवं रोजगार प्रदान किया जाये!जिले के सैकड़ों दिव्यांग शिक्षा लेकर बड़ी बड़ी डिग्री प्राप्त कर अपने घरों में बैठे हैं!सरकार को दिव्यांग कोटे से इनको रोजगार देने चाहिए!जिला अध्यक्ष इस्माइल मंसूरी ने दिव्यांगो की चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि 600 रुपये महीने की पेंशन में तो सिर्फ चाय आती है!सरकार दिव्यांगो के लिए कोई रोजगार लाये जिससे दिव्यांग अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सके!

Aditi News

Related posts