23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,उमा भारती का शराब बंदी के खिलाफ में उग्र आंदोलन शुरु, शराब दुकान में जाकर शराब की बोतलो पर मारा पत्थर

भोपाल।मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहीं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने  रविवार को भोपाल के आजाद नगर स्थित एक शराब की दुकान में घुसीं और पूरी ताकत के साथ पत्थर फेंककर वहां रैक में रखी शराब की कुछ बोतलों को फोड़ दिया।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग लगातार करती आ रही हैं इसके लिए उन्होंने समय-समय पर विरोध दर्ज भी किया है । उन्होंने घोषणा की थी कि वह शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी जिसके चलते उन्होंने उग्र रूप धारण कर शराब की दुकान में जाकर पत्थर मारकर शराब को बंद करने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया।पिछले साल, उन्होंने कहा था कि वह 15 जनवरी तक राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगवा देंगी, हालांकि, सरकार ने उनकी समय सीमा के ठीक दो दिन बाद एक नई आबकारी नीति की घोषणा की, जिससे शराब सस्ती हो गई।मध्यप्रदेश में इन दिनों शराब की दुकानों को लेकर भाजपा के नेता आपस में ही भिड़ते दिख रहे हैं। हाल ही में शिवराज सरकार ने राज्य में शराब सस्ती कर दी है, जिसकी आलोचना हो रही है। अब शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए भाजपा की ही वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मोर्चा खोल लिया है। उमा भारती, रविवार को एक दुकान को बंद करवाने के लिए पत्थर तक चलाने लगीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बीजेपी नेता के इस कार्य पर सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ लोग तारीफ भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनपर तंस कसते भी दिख रहे हैं। आगे देखना यह है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा शराब की दुकान तोड़फोड़ करने के खिलाफ क्या कोई मामला भी दर्ज होगा या फिर यह मामला यहीं सिमट कर रह जाएगा।

Aditi News

Related posts