31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,होली पर डीईओ ने दिया शिक्षको को क्रमोन्नति का तोहफा

नरसिंहपुर।होली त्योहार पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जिले के पात्र शिक्षको को क्रमोन्नत वेतनमान का तोहफा दिया है। तत्सबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल से मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर गोटेगांव ब्लॉक से सहायक शिक्षक महफूज खान एवं नरसिंह पुर ब्लॉक से श्रीमती दिव्या कुजूर को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसके अलावा 24 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर नरसिंहपुर ब्लॉक से सहायक शिक्षक श्रीमती दिव्या कुजूर, संगीता श्रीवास्तव, अरुण राजपूत, सियाराम चंदैया , चीचली ब्लॉक से भूपेंद्र दुबे, करेली ब्लॉक से पवन दीक्षित, साईंखेड़ा ब्लॉक से ज्ञानी चंदैया एवं रघुवीर प्रसाद नागवंशी को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर जिले के चांवरपाठा ब्लॉक से सहायक शिक्षक अनिल मेहरा, अरविंद सिंह रघुवंशी, करेली ब्लॉक से श्रीमती गायत्री दुबे, नमिता सरोहा, दीपक सिंह यादव, अनिल कुमार कौरव, सुरेश कुमार जाट, विजय कुमार माली, नरसिंहपुर ब्लॉक से विश्वनाथ धुर्वे, रमेश कुमार कतिया, महेश साहू, राममनोहर साहू,कल्पना पाठक , चीचली ब्लॉक से ताम्रराज पाली, जगदीश प्रसाद ठाकुर, साईंखेड़ा ब्लॉक से रामकिशन नामदेव, कमल सिंह धुर्वे, गायत्री नामदेव एवं गोटेगांव ब्लॉक से श्रीमती पूना बाई मुड़िया व राजेश त्रिपाठी को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया गया है जो 1 जुलाई 2014 से प्रभावशील माना गया है। क्रमोन्नत वेतनमान मिलने के उपरांत उक्त शिक्षको के वेतन में वृद्धि होगी।

Aditi News

Related posts