31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

सुआतला पुलिस को सफलता आपसी विवाद के चलते ग्राम केरपानी में कट्टे से फायर कर हत्या करने वाले 02 आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सुआतला पुलिस को सफलता आपसी विवाद के चलते ग्राम केरपानी में कट्टे से फायर कर हत्या करने वाले 02 आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
थाना सुआतला अंतर्गत दिनांक 24/03/2022 को प्रार्थी विष्णु अग्रवाल पिता हरिचरण अग्रवाल उम्र 47 साल निवासी सरसला ने रिपोर्ट लेख कराया कि प्रार्थी तथा उसकी बहिन साधना अग्रवाल के साथ अपने अकांक्षा ढ़ाबा में थे। दोपहर करीबन 02.30 बजे दिन को ढ़ाबा में एक मोटरसाईकिल से गहरा केरपानी का राजकुमार लोधी और दूसरी मोटर साईकिल से गहरा केरपानी के प्रदीप और सीता लोधी आए थे और ढ़ाबा में तीनों कुर्सी टेबिल में बैठ गए और एक स्प्राइट 10-10 रू. के भजियाँ और तीन मिंट सिगरेट और माचिस लेकर तीनों खा-पी रहे थे करीबन 02.45 बजे दिन को प्रदीप लोधी और सीता उर्फ सीताराम लोधी राजकुमार लोधी बैठे थे जो तीनों के मध्य किसी बात को लेकर वाद- विवाद हो रहा था और एक दूसरे को गाली गलौच कर रहे थे तभी प्रार्थी बिष्णु अग्रवाल अपने पान ठेला तरफ सामान लेने चला गया था उसी समय जोरो से फटाखा की आवाज आई तभी ढाबा में बैठे प्रदीप लोधी और सीता उर्फ सीताराम लोधी वहां से मोटर साईकिल से केरपानी तरफ भागे और फिर प्रार्थी ने वहां जाकर देखा तो राजकुमार लोधी कुर्सी सहित नीचे गिर गया था और चित्त हालत में पढ़ा था उसकी छाती से खून निकल रहा था उसकी छाती में कट्टे के चोट लगने से राजकुमार उर्फ गुड्डा लोधी खत्म हो गया था राजकुमार की कुर्सी के नीचे देशी कट्टा पडा था। टेबिल पर मोबाईल भी पड़ा था।
*प्रार्थी की रिपोर्ट पर दर्ज किया था हत्या का मामला:-
प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रदीप लोधी और सीता उर्फ सीताराम लोधी, द्वारा कट्टे से गोली चलाकर हत्या कर कट्टा वही फेक कर भागने एवं घटना स्थल पर ही राजकुमार उर्फ गुड्डा लोधी पिता शंकरलाल लोधी उम्र 35 निवासी गहरा केरपानी की मृत्यु हो जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध 142/22 धारा 302,34 ताहि 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित कर गयी थी विशेष टीम:-*
मृतक राजकुमार उर्फ गुड्डा लोधी पिता शंकरलाल लोधी उम्र 35 निवासी गहरा केरपानी की हत्या करने वाले फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मेहन्नती मरावी एवं एसडीओपी गोटेगांव श्री पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुआतला निरीक्षक ज्योति दिखित, थाना प्रभारी गोटेगांव श्री कमलेश चोरिया, उनि विजय द्विवेदी, उनि मूलचंद यादव, उनि संजय सूर्यवंशी, सउनि अवधेश वधेल, सउनि शशंक दुबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक विवेक गोस्वामी, आरक्षक मनोज, आरक्षक उमेश, आरक्षक सोहन, आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक अखिललेश आरक्षक कपिल राजपूत, आरक्षक चंद्रप्रताप, आरक्षक प्रेमशंकर, आरक्षक राहूल, आरक्षक प्रशांत एवं साईबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे।
*हत्या के फारार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार:-*
अवैध कट्टे से फायर कर हत्या करने वालो फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर हिकमत से अमली के साथ थाना ठेमी, थाना गोटेगांव एवं थाना सुआतला के क्षेत्रों में सघनता से तलाश पतासाजी की गयी जो विश्वनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम महादेव पिपरिया के नर्मदा नदी के पास आरोपी प्रदीप लोधी एवं सीता लोधी छिपे हुए है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम महादेव पिपरिया की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी प्रदीप लोधी एवं सीता लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिस पर यह बात सामने आयी कि सीताराम लोधी के भाई की वर्ष 2018 में मृत्यु हो गयी थी सीताराम लोधी को यह शंका थी कि उसके भाई की हत्या मृतक राजकुमार द्वारा की गयी है क्योकि सीताराम लोधी के भाई की मृत्यु के पहले मृतक राजकुमार लोधी उसको घर से साथ लेकर गया था जो उसके बाद वह जीवित घर नही लौटा था, किंतु उस घटना की मर्ग जांच में यह बात सामने नही आयी थी कि किसी के द्वारा उसकी हत्या की गयी है इसी बात को लेकर सीताराम लोधी रंजिश रखे हुआ था और इसी बात को लेकर वह राजकुमार को मारने की इक्छा रखता था इसी प्रकार ग्राम में डीपी खराब हो जाने के कारण साभी गांव वालों द्वारा उसे सुधारवाने के लिए चंदा इक्ठ्ठा किया गया था जिसके पैसे मृतक राजकुमार लोधी द्वारा नही दिए गए थे इस बात को लेकर आरोपी प्रदीप लोधी को लेकर मृतक राजकुमार से हुआ और प्रदीप लोधी ने सीताराम लोधी को अपने साथ में लेकर मृतक राजकुमार की हत्या करने की योजना बनयी एवं उसकी हत्या कर दी आरोपियो द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया गया।
पूछताछ उपरान्त आरोपी सीता उर्फ सीताराम पिता इमरत सिह लोधी उम्र 30 साल से घटना प्रयुक्त मोटरसायकल, घटना प्रयुक्त कपडे तथा आरोपी प्रदीप लोधी उर्फ गुल्ली पिता चन्द्रभान लोधी उम्र 26 साल निवासी गहरा केरपानी से घटना प्रयुक्त कपडे जप्त कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Aditi News

Related posts