34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

जिला युवा कलचुरी समाज ने सर्वसमाज के उत्थान में किया सराहनीय कार्य

252 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, 28 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रवानगी।

गाडरवारा। जिला युवा कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष आशीष राय के नेतृत्व में श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के सहयोग से दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय के उपक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन स्थानीय दीनदयाल सभागृह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे,वरिष्ठ चिकिसक डॉ डी एस चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सुभाष राय,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल,नगर अध्यक्ष नरेंद्र राय,महिला अध्यक्ष संगीता जायसवाल,साईं श्रद्धा सेवा समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया की उपस्तिथि में भगवान सहस्त्रबाहु एवं साईं बाबा जी के तैलचित्र की पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला युवा कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष आशीष राय ने अतिथि स्वागत उद्बोदन में कहा कि समाज के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में युवा इकाई सर्वसमाज हित में नित नये आयामों पर कार्य करती आ रही है। समाज भांतियो को दूर कर आज का युवा नवभारत एवं स्वर्णिम भारत का निमार्ण कर रहा है और हमें गर्व है की हम सब भी इसमें अपनी आहूति प्रदान कर रहे है। मुख्यातिथि कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे ने नेत्र के महत्व को प्रदर्शित करते हुए युवा इकाई के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की साथ ही उपचाररत मरीजों के उज्जबल भविष्य की कामना की। तद्पश्चात अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर जिलाध्यक्ष आशीष राय के नेतृत्व में युवा इकाई के कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनाये प्रेषित की। मंच का संचालन नगरमंत्री रुपेश राय एवं आभार व्यक्त जिला कार्यालय प्रभारी जयशंकर चौकसे ने किया। निःशुल्क स्वास्थ्य एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में 252 मरीजों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईया एवं आई ड्राप दिए गया। साथ ही 28 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय जबलपुर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ डी एस चौधरी,डॉ लिलेश चंदेया,डॉ कृष्णगोपाल राय,डॉ कमलेश सोनी,नेत्र सहायक यू एस पटैल,प्रवीण चौकसे,जयसिंह पटेल,आशीष कौरव,अभिषेक गढ़वाल,अबरार खान,राधवेंद्र पटेल,आदर्श ताम्रकार,राहुल कौरव,कुमारी मुस्कान विश्वकर्मा,संगीता कौरव,रिंकी लोधी,सुरभि विश्वकर्मा का विशेष सहयोग के लिए साईं चुनरी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। पूरे आयोजन में अनुविभगीय राजस्व अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख,मुख्यनगर पालिका अधिकारी एस के गड़वाल,चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश बोहरे,सोनू बरैहया,प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र,जीएम मेडिकल,जगदम्बा मेडिकल स्टोर्स,विजय प्रिंटर्स,साई आशीष चिल्ड वाटर सहित साई श्रद्धा सेवा समिति से सचिव बबलू कहार,कोषाध्यक्ष साकिर खान,देवेंद्र चौहान,भरत कुर्मी,ललित सावनेर,बाल इकाई से अमित कोरी,अमीन खान,आर्यन राय,फरमान खान,आर्यन दुबे,मोहित सोनी,सहित सभी समिति सदस्यों क विशेष सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts