37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

बौद्धिक स्तर का पता लगाने में प्रश्नमंच सशक्त माध्यम — पटैल 

बौद्धिक स्तर का पता लगाने में प्रश्नमंच सशक्त माध्यम — पटैल

गाडरवारा। छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान की भी जरूरत है। ऐसे में प्रश्नमंच के जरिये छात्र छात्राओं के बौद्धिक स्तर का आकलन करने में न केवल मदद मिलती है बल्कि उनके ज्ञान में भी वृद्धि भी होती है। उपरोक्त विचार साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र में विकास खंड स्तरीय प्रश्न मंच कार्यक्रम के समापन में व्यक्त किए। विदित हो कि जनशिक्षा केंद्र स्तर पर शासकीय माध्यमिक स्कुलो से चयनित छात्र छात्राओं के प्रश्न मंच की शुरुआत प्रथम राउंड से की गई। इस राउंड में 40 प्रश्नों की एक लंबी श्रृंखला थी जिसमे प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक निर्धारित थे और यदि प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है तो एक अंक काटे जाने का भी प्रावधान रखा गया था। इस राउंड में 10 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। तत्पश्चात अगले राउंड के लिए दो दो छात्र छात्राओं की 5 टीमें बनाई गई। इन टीमों से तीन राउंड में अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछे गए। अंत में 2 टीमों का चयन हुआ। जिसमें 4 छात्र छात्राएँ चयनित हुए जो जिला स्तर पर साईं खेड़ा विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित छात्र छात्राओं में शिवम धानक आदर्श गाडरवारा, कु खुशबू कहार ग्राम मड़गुला,समीक्षा पटैल ग्राम मिढ़वानी एवं बबली पटैल ग्राम दैतपौन को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम को बीएसी संदीप स्थापक ने भी संबोधित करते हुए प्रश्नमंच में सहभागिता करने पर छात्र छात्राओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम का मंच संचालन बीएसी योगेंद्र झारिया एवं आभार प्रदर्शन बीएसी मनीराम मेहरा ने किया । प्रश्नमंच में अंक तालिका की गणना शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं राजीव नाहर ने की। प्रश्नमंच के सफल आयोजन में जनशिक्षक प्रशांत राय, प्रदीप मालवीय, रामकृष्ण अहिरवार,लक्ष्मी कांत कौरव, जयशंकर कटारे, जयप्रकाश अवस्थी,मेहरा जी, जगदीश गूजर,विनय रावत,शेख जाफर खान, भाईजी चोधरी , नारायण दास मेहरा, सुरेश मालवीय सहित अन्य का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts