37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जुआ खेल रहे आसपास के जिलों के 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जुआरियों पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जुआ खेल रहे आसपास के जिलों के 16 आरोपी गिरफ्तार

जुआ खेल रहे आरोपियों के कब्जे एवं फङ से नगद 02 लाख 07 हजार 10 रूपए एवं 04 फोर ब्हीलर बाहन कीमती करीब 26 लाख रूपए, 02 टू व्हीलर कीमती करीब 01 लाख रूपए, 18 मोबाईल कीमती करीब 01 लाख 80 हजार रूपए एंव एवं ताँस के 52 पत्ते कुल मशरूका कीमती करीब 3087000/- रूपए जप्त

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एवं घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा जुआ,सट्टा, शराब पर अंकुश लगाने हेतु समय – समय पर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित एवं अभियान चलाए जाते है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार कुछ व्यक्ति तास पत्तो से रूपए पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना की तस्दीक कराकर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई। जिला स्तरीय टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेलते दिखे, जिस पर अलग- अलग पुलिस टीमे बनाकर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई,जिसमे 16 आरोपियों को जुआँ खेलते हुये पकड़ा एवं मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फड एवं कब्जे से नगद 02 लाख 07 हजार 10 रूपए एवं 04 फोर ब्हीलर बाहन कीमती करीब 26 लाख रूपए, 02 टू व्हीलर कीमती करीब 01 लाख रूपए, 18 मोबाईल कीमती करीब 01 लाख 80 हजार रूपए एंव एवं तास के 52 पत्ते कुल मशरूका कीमती करीब 3087000/- रूपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहनगर मे जुआँ एक्ट के अपराध क्रमांक क्रमशः 98/22, 99/22, 100/22 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मशरूका – नगद 02 लाख 07 हजार 10 रूपए एवं 04 फोर ब्हीलर बाहन कीमती करीब 26 लाख रूपए, 02 टू व्हीलर कीमती करीब 01 लाख रूपए, 18 मोबाईल कीमती करीब 01 लाख 80 हजार रूपए, तास के 52 पत्ते कुल मशरूका कीमती करीब 3087000/- रूपए जप्त

सराहनीय योगदान– जिला स्तरीय टीमः- थाना प्रभारी अमानगंज निरी0 अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उनि. अभिषेक पाण्डेय, प्र0आर0 नीरज रैकवार (पुलिस सायबर सेल पन्ना) ,थाना कोतवाली से लक्ष्मीनारायण यादव ,पुलिस लाइन से आर0 राकेश पटेल , थाना देवेन्द्रनगर से आर0 सत्यवीर,संजय बघेल, थाना अमानगंज से सउनि0 राघवेन्द्र प्रधान, आर0 ब्रजेश , द्वारका, तुलसी,लखन पटेल एवं थाना शाहनगर से निरी0 विजय अहिरवार, उनि0 प्रज्ञा परोहा,सउनि0 भैयामन सिंह, प्र0आर0 लखन लाल प्यासी, हेमंत रावत, आर0 सुनील, महेश तथा साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई

Aditi News

Related posts