25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू 

5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू 

गाडरवारा। गत दिवस जिले सहित क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में कक्षा पाँचवी एवं आठवी का वार्षिक मूल्यांकन राज्य शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में शुरू हो गया । आज से शुरू हुए वार्षिक मूल्यांकन के बारे में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि पांचवी एवं आठवी का वार्षिक मूल्यांकन हिंदी विषय के प्रश्नपत्र के साथ निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुआ । मूल्यांकन में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र अध्य्क्ष ने परीक्षा वाले दिन निर्धारित संकुल केंद्र से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र तक ले जाने एव परीक्षा उपरांत उसी संकुल मे सीलबंद पीली एवं सफेद रंग की थैली में जमा किये। उल्लेखनीय है कि पांचवी एवं आठवी की परीक्षा सांईखेड़ा ब्लॉक के 13 संकुलों के 79 परीक्षा केंद्रों पर एवं चीचली ब्लॉक के 15 संकुलों के 103 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है। शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने गाडरवारा के बीटीआई स्कूल सहित चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या शाला का निरीक्षण करते हुए शिक्षको से बच्चों की उपस्तिथि के बारे में जानकारी लेते हुए परीक्षा में छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्तिथि के निर्देश दिए। उंन्होने केंद्रों पर परीक्षा से जुड़े अभिलेखों को भी देखा एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था की बात भी कही। निरीक्षण के दौरान बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम , प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या , बीआरसी डी के पटैल, विनय शंकर शर्मा, संतोष कौरव,सत्यम ताम्रकार, रामकुमार कौरव आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts