35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

67 लाख की ठगी के मामले में दो विदेशी नागरिक समेत चार इंटरनेशनल ठग उज्जैन साइबर पुलिस की गिरफ्त में

भोपाल। साइबर अपराधों के निराकरण के संबंध में राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख ने बताया कि संत नगर, उज्जैन निवासी फरियादिया ने अपराध पंजीबद्ध करवाया की वर्ष 2017 में उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक लूईस डर्क नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसके बाद लूईस डर्क द्वारा फरियादिया को विवाह प्रस्ताव दिया एवं कई माह तक वाट्सएप व फेसबुक मेसेंजर पर लगातार सम्पर्क करते हुए विदेश से कई महंगे गिफ्ट व गोल्ड ज्वेलरी व नकदी लेकर भारत आकर विवाह करने का बताया। फरियादिया द्वारा प्रस्ताव स्वीकार करने पर कथित लुईस डर्क के भारत एयरपोर्ट पर आने पर वहाँ उसके पास महंगे गिफ्ट आईटम, ज्वेलरी गोल्ड, विदेशी मुद्रा आदि पाये जाने पर फरियादिया को कस्टम ड्यूटी विविध टेक्स, मनी लांडरिंग, एन्टी टेररिस्ट आदि कई क्लियरेंस व लुईस डर्क को छोड़ने के नाम पर तीन वर्ष में कुल 67 लाख रुपये अलग-अलग 20 बैंक खातों में जमा करवाये गये। तब फरियादिया को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जिस पर अपराध कमांक 427 / 19 धारा 420, 201 भादवि व 66-डी आई.टी.एक्ट (सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम) अंतर्गत पंजीबद्ध कर राज्य साइबर पुलिस उज्जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में की जा रही थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान पूर्व में एक आरोपी खाताधारक को रीवा से गिरफ्तार किया गया था।

विवेचना के दौरान डिजिटल तथ्य व अन्य तकनीकी जानकारी के आधार एक विशेष टीम को दिल्ली, गुडगांव, रामपुर (उ.प्र.), बरेली (उ.प्र.) तथा रुद्रपुर (उत्तराखंड) रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार 6 दिन तक दिल्ली, रुद्रपुर, रामपुर के अलग-अलग स्थानों पर अथक प्रयास एवं पतासाजी कर रुद्रपुर से मोहित उर्फ राजीव कुमार तथा दिल्ली से सोहन सिंह, एक नाईजीरियन किश्चीयन एडीके एवं सोमालिया के फौजी ओमर को पर्याप्त साक्ष्य होने पर अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण के संबंध में पूछताछ पर मोहित सिंह उर्फ राजीव ने प्रकरण में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व पेन कार्ड के आधार पर दो बैंक खाते खुलवाकर अपने जीजा सोहन सिंह को दिये थे। सोहन द्वारा एक फर्जी फर्म तैयार कर बैंक खाते अपने नाइजी‍रियन दोस्त किश्चीयन एडिके व सोमालिया के दोस्त फौजी ओमर को उपलब्ध करवाकर अपना कमीशन लेता था। सोहन सिंह जिन लोगों के बैंक खातो का उपयोग करता था उनको कमीशन प्रदान करता था। किश्चीयन एडिके फेसबुक पर सुन्दर व आकर्षक युवतियों व युवको के नाम से आई.डी. बनाकर भारतीयों के अलावा विदेशी (यूनाइटेड किंगडम, यूएसए व अरब देशों) के कई लोगों के विपरित लिंग अनुसार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता और लम्बे समय तक बात कर विश्वास में लेता था।  फिर उनके लिए महंगे गिफ्ट, परिधान, आईफोन, डायमंड ज्वेलरी व विदेशी करेंसी भेजने का झांसा देता। इसके कुछ दिन बाद फौजी ओमर तथा सोहन सिंह लोगों को कस्टम डिपार्टमेंट व मनी लॉड्रिंग, एंटी टेरेरिस्‍ट सर्टीफिकेट के नाम पर राशि जमा करवाते थे। राशि जमा करने की जानकारी पीडि़तों से मिलते ही एटीएम व चेक से आहरण कर आपस में हिस्सा कर लेते थे। आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक, मोबाइल फोन व लेपटाप जब्त किये गये है। प्रकरण में आरोपियों से बैंक खातों में आई राशि व अन्य लोगों के साथ हुई ठगी संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की नाइजीरियन किश्चियन एडीके व सोमालिया का फौजी ओनर अवैध तरीके से भारत में वीजा एक्सपायर होने के बाद भी भारत में निवास कर रहे है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. मोहित सिंह पिता उर्फ राजीव कुमार पिता दौलत निवासी सोढी कालोनी, रुद्रपुर उत्तराखंड

02. सोहन सिंह पिता दौलत सुखपाल निवासी सोढी कालोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड

03. किश्चियन एडीके पिता नौउका निवासी इमुदिया स्ट्रीट, एग्बोर, नाइजीरिया (वर्ष 2015 में वीजा एक्सपायर)

04. फौजी ओमर पिता मोहम्मद ओमर निवासी हरगेसिया, सोमालीलँड, सोमालिया (वर्ष 2007 में वीजा एक्सपायर)

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल श्री योगेश देशमुख ने राज्य साइबर पुलिस, उज्जैन की टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है। उन्‍होंने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि फेसबुक पर अनजान से दोस्ती नही करे।  किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों पर विश्वास नहीं करे।  महंगे गिफ्ट आईटम व गोल्ड डायमंड ज्वेलरी के लालच में न आएं।

Aditi News

Related posts