28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बेटियो के सम्मान व शिक्षा प्रोत्साहन को समर्पित रहे जवारे

गाडरवारा। प्राचीन सिद्ध पीठ माँ विजयासन धाम पुरैना रंधीर में नवरात्रि में आयोजित चैत्र महोत्सव में जवारों की प्रतिष्ठा व श्री दादाजी धूनी वालो की दिव्य कुटी भक्तो के आर्कषण की केंद्र रही। उपरोक्त आयोजन के संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बताया कि विगत 19 वर्षों से सतत चैत्र नवरात्रि काल मे परम पूज्य गुरुदेव श्री भगवत प्रसाद जी शास्त्री के सानिध्य में किया जाता है । नवरात्रि काल मे प्रतिदिन कन्यापूजन कर उन्हें वस्त्र ,आदि भेंट कर सम्मान किया जाता है ।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पंचमी को खीर महाभोग एवं अखाड़े का आयोजन व महाअष्टमी के दिन सर्व प्रथम संपूर्ण ग्राम की कन्याओ के थाली में पैर पखार कर चरणामृत लिया तथा कन्याओं का पूजन कर उन्हें वस्त्र,श्रृंगार , पठन लेखन सामग्री, वितरण करते हुए विशाल भण्डारे का आयोजन किया । विदित हो कि पंडाल में नवरात्रि के प्रथम दिवस से कन्या पूजन के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या महापाप , सेव द गर्ल चाइल्ड के बैनर फ़्लेक्स लगाकर बेटी बचाने व शिक्षण सामग्री का वितरण कर बेटी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके अलावा गांव के सभी वर्गों के वयोवृद्ध जनो को नवीन वस्त्र भेंटकर उनका सम्मान कर सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बसेड़िया ने प्रस्तुत किया ।

जिससे आध्यात्म के साथ मानव धर्म को भी बढ़ावा मिलता है ।

उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया पीड़ित मानव सेवा तथा धर्म से जुड़े कार्यो में सदा अग्रणी भूमिका निभाते है। उनके सेवा कार्य मे सुरेश बसेड़िया , प्रिंस बसेड़िया ,अनुज शर्मा , अटल बसेड़िया ,तनुश्री बसेड़िया , सौम्या , शमी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रमो में बसेड़िया एवं तिवारी परिवारों के साथ समस्त ग्रामवासी पुरैना रंधीर व गाडरवारा नगर के प्रबुद्ध जनो , स्नेहीजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts