32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

चीचली बीआरसी अमले द्वारा परीक्षाओ का निरीक्षण जारी 

गाडरवारा। क्षेत्र के चीचली विकासखण्ड में बीआरसी डी के पटैल एवं उनकी टीम द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय शालाओं में संचालित पांचवी एवं आठवी की वार्षिक परीक्षाओ का निरीक्षण जारी है। तत्संबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि पिछले दिनों बीआरसी डी के पटैल ने गाडरवारा की एकीकृत स्टेशन शाला के साथ ग्राम कान्हरगाँव, दिघोरी, चीचली, रायपुर, इमलिया, टेकापार, पनारी गांगई, छेनाकछार, बाघाकुड़ी, रातीकरार, तेंदूखेड़ा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उंन्होने बीएसी अरुण दुबे के साथ ग्राम देवरी, खैरी , ढाना बारहबड़ा पलेरा,बारछी,बसुरिया, सांवरी, सहावन, बाबई कला में भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा बीएसी अरुण दुबे ने ग्राम कठौतिया, कछपुरा टोला, उकासघाट, इमलिया पिपरिया एवं सिंगपुर छोटा में शासकीय शालाओं में परीक्षा का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान बीआरसी एवं बीएसी ने छात्र छात्राओं की उपस्तिथि से जुड़ी जानकारी ली एवं केंद्रों पर छात्र छात्राओं को बेहतर पेयजल एवं बैठक व्यवस्था के निर्देश भी दिए। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षणो में जनशिक्षक संजय सोनी, अनूप पालीवाल, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव सहित अन्य भी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे है।

Aditi News

Related posts