32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

क्षेत्र की चयनित शालाओं में छात्र छात्राओं का निदानात्मक आंकलन किया गया 

बीते सोमवार को क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की चयनित शालाओं में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक छात्र छात्राओं का निदानात्मक आकलन किया गया। डीईओ कार्यालय द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा जारी आदेशानुसार साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा के बीटीआई स्कूल, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ग्राम बम्होरी कलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के अलावा चीचली ब्लॉक अंतर्गत सालीचौका की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला एवं चीचली के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 वी एवं 11 वी के छात्र छात्राओं हेतु निदानात्मक आंकलन किया गया। आकलन हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक की शालाओं में प्राचार्य राजेंश बरसैयां, आरती पाठक, एस के मिश्रा एवं मुमताज खान तथा चीचली ब्लॉक में प्राचार्य एम के चक्रवर्ती एवं व्ही के कौरव को मॉनिटरिंग हेउ केन्द्रवार आब्जर्बर नियुक्त किया गया था।

Aditi News

Related posts