34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षिका श्रीमती निर्मला सराठे हुई सेवानिवृत्त, गरिमापूर्ण ढंग से हुआ विदाभिनंदन

शिक्षिका श्रीमती निर्मला सराठे हुई सेवानिवृत्त, गरिमापूर्ण ढंग से हुआ विदाभिनंदन
गाडरवारा- समीपस्थ शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोला भौरगढ में पदस्थ श्रीमती निर्मला सराठे(प्राथमिक शिक्षक)ने अपनी अधिवर्षिकी पूर्ण की सेवानिवृत्त पर विद्यालय,जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षकों एवं टोला के नागरिकों ने श्रीमती सराठे का भावपूर्ण विदाभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रणजीत राजपूत,अध्यक्ष श्रीमती मुमताज खान,विशिष्ठ अतिथि बीआरसी गिरीश पटेल, बीएसी संदीप स्थापक, नगेन्द्र त्रिपाठी ने माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया उपरांत ग्राम के नागरिकों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया स्वागतोपरान्त विदाभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षक जयशंकर कटारे व विदाई गीत कु.चौकसे द्वारा प्रस्तुत किया गया,इसके बाद सेवानिवृत्त श्रीमती सराठे को ग्राम की महिलाओं द्वारा स्मृति स्वरूप सामग्री भेंट की गयी ,दृश्य मार्मिक था बच्चे एवं माताएं बडे भाव से मेडम को उपहार भेंट कर रहे थे,विद्यालय से राजेन्द्र राजपूत, मुन्नालाल रापूत,महेश बैष्णव,लक्ष्मीकांत कौरव,मानसिंग कोरी,बंशीलाल अहिरवार के साथ जन शि.केन्द्र के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने स्मृति चिन्ह भेट किया,सम्पूर्ण मंच की ओर से मेडम को श्री रामचरित्र मानस भेंट किया,मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सराठे मेडम के कार्यकाल की सराहना की तथा ग्रामीणों द्वारा किये गये भावपूर्ण स्वागत की प्रशन्सा की,इस अवसर पर सराठे परिवार द्वारा विद्यालय को पंखा एवं पीने के पानी हेतु केन भेंट की साथ ही एक केन्द्र संकुल को भी भेंट की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश श्रीवास एवं आभार जनशिक्षक सुरेन्द्र राजपूत ने व्यक्त किया,कार्यक्रम में शिक्षकगण,बच्चे एवं ग्रामीणजनों ने बडी संख्या में अपनी उपस्थिति दी,मेडम ने विभाग में लगभग 15 वर्षो तक सेवाएं दी परन्तु नई पेंशन व्यवस्था के तहत बहुत कम(1000 से कम)पेंशन से ही अपने परिवार का भरण पोषण करना होगा इसके चलते कर्मचारी संगठनों ने शासन से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की माँग की।

Aditi News

Related posts