30.1 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

कलेक्टर ने किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

परीक्षा की राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नरसिंहपुर, 02 मई 2022. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल की कक्षा 10 वीं एवं हायर सेकेंडरी की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में आने वाले 40 छात्र- छात्राओं को कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मानित किया। समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के जनसुनवाई हॉल में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले जिले के 5 विद्यालयों के प्राचार्य को भी कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में आये हायर सेकेंडरी के 9 एवं हाई स्कूल परीक्षा के 7 विद्यार्थियों को और जिला स्तरीय मेरिट सूची में आये हायर सेकेंडरी के 13 एवं हाई स्कूल परीक्षा के 11 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता के लिये मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश को सशक्त रखने और समाज व्यवस्था को अच्छा बनाये रखने के लिये विद्यार्थी सिविल सेवा और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में जायें। विद्यार्थी जहां रहें वहां पूरी निष्पक्षता, तन्मयता और वचनबद्धता के साथ कार्य करें। देश की सेवा को सर्वोपरि रखें और इसी संकल्प के साथ आगे बढ़े। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष अनुत्तीर्ण व पूरक वाले बच्चों की चर्चा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि अगले वर्ष इनकी संख्या शून्य होना चाहिए। जिला प्रशासन “प्रोजेक्ट आकांक्षा” शुरू करेगा, इसमें हमारा संकल्प होगा कि अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में एक भी बच्चा अनुत्तीर्ण न हो या उसे पूरक आये। हमारा यही प्रयास रहेगा कि “एक भी बच्चा छूटा तो संकल्प हमारा टूटा”। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि अगले वर्ष सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहे। उन्होंने बच्चों से जीवन में विनम्र रहने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किये।

समारोह में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में आये हाई स्कूल की कु. दिव्यांशी मिश्रा आ. श्री रोहित मिश्रा, कु. सई सुभ्रावल्ली नाईक आ. श्री सतीश कुमार नाईक, कु. गीता लोधी आ. श्री गोपाल लोधी, श्री पारस प्रजापति आ. श्री भगवानदास प्रजापति, कु. सोनम आ. श्री लाल साहब, कु. संगीता विश्वास आ. श्री तरुण कुमार विश्वास एवं श्री दीपेश कुमार साहू, आत्मज श्री विजय कुमार साहू और हायर सेकेंडरी के कला समूह की कु. वैशाली लोधी आत्मजा सुजीत कुमार, विज्ञान- गणित समूह की कु. अनुष्का आ. श्री रामशरण फौजदार, कु. वेदांशी दुबे आत्मजा श्री रमाकांत दुबे, कु. महिमा गोस्वामी आत्मजा महेन्द्र गिरि गोस्वामी, वैभव चौरसिया आ. बलराम चौरसिया एवं साकेश कुमार कौरव आत्मजा राजेश कौरव, वाणिज्य समूह की कु. रमा गुर्जर पिता मनीष गुजर और जीव विज्ञान समूह की कु. अदिति जैन आ. संजीव जैन एवं कु. दीप्ती राय आ. आत्माराम राय को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तरीय मेरिट सूची में आये हायर सेकेंडरी के 13 एवं हाई स्कूल परीक्षा के 11 विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीपीसी रमसा श्री जीएस पटैल, नोडल प्राचार्य डॉक्टर बीएस शर्मा, श्री रघुबीर सिंह लोधी, श्री आरके श्रीवास्तव, श्री जीएस बड़कुर, श्री विनोद मेहरा, परीक्षा वर्ग प्रभारी श्री सबल सिंह जाट, श्री एलएल श्रीवास्तव, श्री विक्रम शर्मा, श्री धनीराम मेहरा, सभी बीआरसी, बीईओ, प्राचार्य, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts