36.3 C
Bhopal
April 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

क्षेत्र के शिक्षक सीख रहे खेलकूद की विधाएं  संभागस्तरीय खेल प्रशिक्षण में क्षेत्र के अनेक शिक्षक हुए शामिल

क्षेत्र के शिक्षक सीख रहे खेलकूद की विधाएं ,संभागस्तरीय खेल प्रशिक्षण में क्षेत्र के अनेक शिक्षक हुए शामिल

गाडरवारा। प्रदेश के स्कुलो में खेलो एमपी कार्ययोजना के तहत खेलकूद गतिविधियों के अनिवार्य रूप से संचालन के उद्देश्य से शिक्षको को प्रशिक्षित करने की मंशा को लेकर इन दिनों संभागस्तरीय आवासीय 5 दिनी खेल प्रशिक्षण का प्रथम बैच जबलपुर के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में जारी है । प्रशिक्षण में क्षेत्र के अनेक शिक्षक सहभागिता करते हुए 14 प्रकार के खेलों की विभिन्न विधाओं को सीख रहे है। प्रशिक्षण में शिक्षको को हॉकी,फुटबाल, बॉलीबाल, बास्केटबाल, जूडो, कराटे, ताईकवांडो, एथलेटिक्स, कुश्ती, रस्सीकूद,कब्बडी,टेबिल टेनिस, बैडमिंटन,खो खो की विधाओं को सिखाया जा रहा है। आवासीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर शिक्षक अपने स्कुलो में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। शिविर में साईंखेड़ा ब्लॉक से सहभागिता कर रहे प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से हम लोगो को जिन खेलो के विषय मे अभी तक जानकारी नही थी उन खेलो के बारे में भी सीखने को मिल रहा है। 6 मई तक आयोजित होने वाले प्रथम बैच के शिविर मे क्षेत्र से अमन शर्मा, संदीप पटैल, विनय अग्रवाल , नारायण पटैल, रामेश्वर बघेल, नीलेश मेहरा,सुरेश मालवीय, नीरज कुमार, कमलेश तिवारी, रामेश्वर कौरव, दीपक तिवारी, मनीष सोनी, मनोज उपाध्याय, अनिल शर्मा, पवन राजोरिया, अनिल मेहरा,प्रसन्न दुबे, के के दुबे, सतीश शर्मा, लक्ष्मी राजपूत, सीमा कुशवाहा , सुनीता काछी आदि सहभागिता कर रहे है।

Aditi News

Related posts