23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल, क्राइम ब्रांच टीम ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफास

आईडीबीआई बैंक शाखा टी टी नगर भोपाल बीएनए (बंच नोट एक्सेप्टर) मशीन में 500-500 रु के नकली नोट जमा करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

भोपाल। फरियादी अतुल मिश्रा प्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा टी टी नगर भोपाल ने 11 मई 2022 को रिपोर्ट दर्ज की थी कि हमारी शाखा में ही बीएनए (बंच नोट एक्सेप्टर) मशीन में 500-500 रूपए के 47 नकली नोट कुल 23 हजार 500 रु राशि खाता क्र. पर जमा करने हेतु अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाले गये। चूंकि नोट नकली थे इस कारण बीएनए मशीन ने मशीन में बने सेपेरेट बाक्स में नकली नोट डाल दिए। रिपोर्ट थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी की तलाश पतारसी हेतु रवाना हुई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्‍त घटना का आरोपी जे.के. रोड स्थित सागर स्टेट के सामने खड़ा है। सूचना पर टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजय राजपूत पिता स्व. सुन्दरलाल राजपूत उम्र 47 साल निवासी बंगला न.09 केन्ट सागर थाना सागर हाल सागर स्टेट म.न. 74 अयोध्या नगर बायपास रोड भोपाल बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 500-500 के पाँच नकली नोट मिले। जिन्हें मौके पर जप्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अन्य नकली नोट एवं घटना के समय पहने कपड़े व घड़ी को घर में छुपाये होना बताया। आरोपी की निशानदेही पर संजय राजपूत के घर से 500-500 के 232 नकली नोट तथा घटना में पहने हुये कपड़े व घड़ी भी पुलिस ने जब्‍त की है। आरोपी संजय राजपूत ने पवनीशकांत निवासी कानपुर एवं बैंगलोर से अफ्रीकन मूल के दो व्‍यक्ति इस्माइल एवं पाल से नकली नोट के लेन देन के बारे में बताया।

आरोपी संजय राजपूत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपी पवनीशकांत द्विवेदी पिता स्व. शिव प्रकाश द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 1404/1850, आरा विनगवा थाना बिधेनु कानपुर उ.प्र की तलाश हेतु टीम कानपुर उ.प्र. रवाना हुई। जहां पुलिस ने आरोपी के घर से एक लाख 32 हजार 500 रूपए के 500-500 के 472 नकली नोट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो अन्य अफ्रीकन मूल के आरोपी इस्माइल एवं पाल की तलाश हेतु टीम बैंगलोर कर्नाटक रवाना हुई। जहाँ नकली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिंटर को जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपीगण इस्माइल एवं पाल बैंगलोर मौके  से फरार हो गए।

Aditi News

Related posts