26.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्राम बोदरी में ग्रामीणों को बरिष्ट नागरिक एवं दिव्यांगों के अधिकारों की दी जानकारी

ग्राम बोदरी में ग्रामीणों को बरिष्ट नागरिक एवं दिव्यांगों के अधिकारों की दी जानकारी

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और राज्य शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से हेल्पेज इंडिया द्वारा देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाईन 14567 का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को गाडरवारा तहसील के ग्राम पंचायत बोदरी में विभाग के फील्ड रिस्पांस ऑफीसर (एफआरओ) मोहन बर्मन एवम , अमन सद्भवना समिति के कमलेश रजक , आगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से बारिष्टजनो को विभागीय योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा यह हेल्पलाईन सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच कार्य करती हैं। एल्डर लाईन 14567 के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता, निदान व इलाज, आश्रय/वृध्दाश्रम, वरिष्ठ जन सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, चश्मा आदि और सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, कला, मनोरंजन में सहयोग से संबंधित जानकारी दी जाती है। साथ ही माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, व्यक्तिगत और पारिवारिक दुर्व्यवहार, संपत्ति, पड़ोसी, संबंधी विवाद एवं समाधान, वृद्ध पेंशन और अन्य विभागीय पेंशन और सरकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिक इस हेल्पलाईन का लाभ ले सकते हैं। साथ ही दिव्यांग जानो के अधिकारों को लेकर बताया गया जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी । कमलेश रजक ने दिव्यांगों के अधिकारों के बारे मे बताया ।

Aditi News

Related posts