34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिहपुर, खेत मे लगी सम्बर्शियल मोटर पम्प की चोरी करने वाले 03 चोरों को गिरफ्तार करने में थाना स्टेशनगंज पुलिस को सफलता

खेत मे लगी सम्बर्शियल मोटर पम्प की चोरी करने वाले 03 चोरों को गिरफ्तार करने में थाना स्टेशनगंज पुलिस को सफलता

दिनांक 18/05/2022 को प्रार्थी नीलेश शर्मा ने एवं विनय कतिया निवासी चीलाचौन द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि इनके खेत मे लगी 03-03 एचपी की मोटर पम्प एवं दिनांक 19/05/2022 को रमेश रैकवार निवासी बचई ने रिपोर्ट लेख कराई कि चीलाचौन के पास खेत के बाजू से नहर में लगी 05 एचपी की सम्बर्शियल मोटरपम्प को किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटर पम्प को चोरी कर लिया गया है जो उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 485/2022 धारा 379 भादवि, अप क्र. 486/2022 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्र. 493/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबाद कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु क्षेत्र में मुखबिर सक्रीय करते हुये एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग करते हुये जानकारी प्राप्त कि गई ज्ञात हुआ कि ग्राम चीलाचौन का शोभाराम कतिया उर्फ गोलू पिता अन्नीलाल कतिया उम्र 32 वर्ष का मोटर पम्प बेचने की फिराक में यहाँ-वहाँ धूम रहा है लोगो से मोटर पम्प खरीदने की चर्चा कर रहा है जो उक्त सूचना के आधार पर शोभाराम कतिया को गिरफ्त लेने पर बताया कि उसने अपने अन्य साथी गणेश ठाकुर पिता बाबूलाल ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी चीलाचौन एवं प्रमोद ठाकुर पिता परशू ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी चीलाचौन के साथ मिलकर दिनांक 13/05/2022 एवं 14/05/22 की रात गाँव के नीलेश शर्मा के खेत में, विनय कतिया के खेत से एवं वही नहर के पास से एक अन्य मोटर पम्प चोरी किये थे जो चोरी करने के बाद उक्त तीनों आरोपियो व्दारा एक-एक मोटर पम्प आपस में बाँट ली गई थी और बेचने हेतु अपने पास रख ली गई थी जिसमें से नीलेश शर्मा की 03 एचपी की मोटर पम्प गणेश ठाकुर के पास विनय कतिया की 03 एचपी की मोटर पम्प शोभाराम कतिया के पास एवं नहर के पास से चुराई गई रमेश रैकवार की 05 एचपी की मोटर पम्प प्रमोद ठाकुर के पास से जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त की गई है।

उक्त तीनों आरोपियो व्दारा 03 एचपी की दो मोटर पम्प कीमत करीबन 60,000 रूपये एवं 05 एचपी की एक मोटर पम्प कीमती करीबन 55,000 रूपये कुल तीन मोटर जुमला कीमती 1,15,000 रूपये जप्त की गई।

मोटर पंप की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधी सुनील शिवहरे एवं अनु अघि, पुलिस नरसिहपुर श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक विजय सेन, सउनि सुरेश धुर्वे, प्र आर सचिन तिवारी, आर. शिवकुमार, आर आदर्श, आर. शिवम गुर्जर, आर सलमान खान, आर. नरेन्द्र कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।

Aditi News

Related posts