35.1 C
Bhopal
May 29, 2023
ADITI NEWS
रोजगार

गाडरवारा, रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा दसवीं के आईटी विषय के छात्र छात्राओं को अभिषेक एम पी ऑनलाइन शॉप में कंप्यूटर की ऑन दा जॉब ट्रेंनिंग दी गई।शासन के निर्देशानुसार उक्त 20 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छात्रों ने डेटा एंट्री, ऑफिस कंप्यूटर कार्य, ऑनलाइन सम्बन्धी कार्य सहित अनेक रोजगार उन्मुखीकरण कार्यो को सीखा। यह प्रशिक्षण अभिषेक बाथरे एवं आशीष बाथरे के द्वारा प्रदान किया गया। इस 20 दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय के प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या एवं सत्यम सतपुड़ा समाज सेवा समिति के समन्वयक देवेंद्र कुमार ने अवलोकन किया। यह प्रशिक्षण विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षक सरफराज मोहम्मद के मार्गदर्शन में 1 मई से 25 मई के मध्य सम्पन हुआ।

इस प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षक सत्यम ताम्रकार, वीरेंद्र राजपूत, भारत ताम्रकार, विनीत नामदेव सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे।

Related posts