32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच एवं थाना माधौगंज पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान 24 मई 2022 को एसएसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना माधौगंज क्षेत्रांर्तगत बालाजीपुरम पार्क के पास एक बदमाश अवैध हथियार लिये घूम रहा है। एसएसपी ग्वालियर ने अतिरिक्‍क्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध श्री राजेष डण्डौतिया एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच एवं थाना माधौगंज पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक लश्‍कर श्री आत्माराम शर्मा,  उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेष सिंह तोमर एवं श्री विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना माधौगंज पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान बालाजीपुरम पार्क के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा भाग रहे बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। बदमाश से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को बालाजीपुरम थाना माधौगंज जिला ग्वालियर का निवासी होना बताया। पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड मिली। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। बदमाश के विरूद्ध थाना माधौगंज में आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Aditi News

Related posts