29 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मेहनत और सही मार्गदर्शन से सफलता मिलती है: साक्षी

मेहनत और सही मार्गदर्शन से सफलता मिलती है: साक्षी

गाडरवारा।विगत दिवस साहित्यिक सामाजिक संस्था चेतना मध्यप्रदेश द्वारा हॉटल शान्तिदूत में बारहवीं और दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सुश्री साक्षी सोनी के मुख्यातिथ्य, सुश्री शिवी गुप्ता के विशिष्टातिथ्य और सुश्री चेतना नामदेव की अध्यक्षता किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में राज्य और जिला प्रवीणता सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों हितांशी ललित जैन, साईं शुभ्रावल्ली सतीश नाईक, वेदांशी रमाकांत दुबे, दीप्ति राय, साकेत राजेश कौरव, सोनम लालसाहब साहू, प्राप्ति प्रशांत कौरव, वंशिका हरिशंकर वर्मा, अदिति दिनेश मालपानी, निशिता निशांत कौरव और शरद भगवान सिंह राठौर को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों और अभिभावकों के सम्मान में कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें जबलपुर की ख्यातिलब्ध गीतकार वन्दना सोनी “विनम्र”, बुंदेली हास्य व्यंग्य कवि सुनील “मोंटू”, ग़ज़लकार पोषराज “अकेला”, चीचली के ओज कवि विनीत “बेदर्द” जबलपुर से पधारे ओज के युवा हस्ताक्षर अजय मिश्रा “अजेय” और सिम्पोर से पधारे युवा वीररस कवि ब्रजबिहारी “विराट” ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि कु. साक्षी सोनी जबलपुर ने गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी साथ ही मेहनत और मार्गदर्शन की महत्त्वता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयोजन समिति के गोविंद नेमा भारतीय जीवन बीमा निगम, डॉ जगदीश वर्मा, डॉ दीपाली वर्मा, शिक्षक दीपक कुमार गुप्ता पलोहा बड़ा, देवेंद्र कौरव कामती, खेल शिक्षक देवेंद्र रजक, युवा कवि सूरज मेहरा, निहाल छीपा नवल, जबलपुर से पधारे राजेश सोनी, युवा समाजसेवी हर्ष नामदेव, रणविजय वर्मा आदि ने सहभागिता दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों और अभिभावकों के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विजय कल्याणपुर द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts