31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,खेल प्रशिक्षणो की शुरुआत 1 जून से

खेल प्रशिक्षणो की शुरुआत 1 जून से

गाडरवारा। जिले सहित साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शासकीय शालाओं में संकुल स्तर पर 1 जून से खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमो की शुरुआत हो रही है। तत्संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जिले के समस्त संकुल प्राचार्यो को निर्देश जारी कर दिये है। डीईओ कार्यालय से जारी आदेश में 1 जून से 19 जून तक 6 वी से 12 वी तक के स्कूली छात्र छात्राओं को संकुल स्तर पर 16 खेलों का प्रशिक्षण सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक दिए जाने के निर्देश दिए है। उक्त खेल प्रशिक्षण स्कुलो में पदस्थ व्यायाम एवं जबलपुर के संभागीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर आए खेल प्रभारी शिक्षको द्वारा दिये जायेंगे। विदित हो कि 16 प्रकार के खेलों में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, जुडो, कराते, व्हालीबाल,बास्केटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स,रस्सीकूद,खो खो, बैडमिंटन,टेबिल टेनिस,कबड्डी सहित अनेक खेलो को शामिल किया गया है।

Aditi News

Related posts