28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस ने प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जबलपुर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा भूमाफियाओं एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 17 अगस्‍त को बैरसिया संभाग के पुलिस बल, राजस्व एवं नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण दस्ते ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए भूमाफियों के ऑटोडील, फोटोकॉपी केविन, जूस सेन्टर, चाय-नास्ता की दुकान का अतिक्रमण हटाते हुए इनको जमीदोज कर दिया।

जबलपुर जिले के बड़ी ओमती नया मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मेंवाला एंव बेटे सरताज के खास शूटर वसीम पेठा, भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डु उर्फ इरशाद, मोहम्मद इकबाल, श्रीमती रजिया बैगम, मोहम्मद रफीक उर्फ जन्ना पेन्टर, शेख रज्जब उर्फ रज्जू मिस्त्री, रमेश कुमार रैकवार, जितेन्द्र कुमार तिवारी तथा विजय चौधरी द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी सिविक सेन्टर में स्थित बेशकीमती जमीन लगभग 24 हजार 340 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा कर 15 लाख रूपये की लागत से वैराइटी आईसक्रीम, ऑटोडील/मोटर सायकिल रिपेयरिंग, वर्कशॉप, फोटोकॉपी केविन, जूस सेन्टर एवं चाय-नास्ता की दुकानें निर्मित की गयी थी। बदमाश शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मेंवाला एवं वसीम पेठा के विरूद्ध हत्या का प्रयास एवं बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। इस भूमि की कीमत लगभग पांच करोड़ रूपये थी। इस प्रकार शासन की करोडो रू. मूल्य की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए प्रशासन के कब्जे में लिया गया। बदमाश के विरूध्द पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही की आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

Aditi News

Related posts