32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,राज्य शिक्षा केन्द्र की ओआईसी ने किया निरीक्षण 

राज्य शिक्षा केन्द्र की ओआईसी ने किया निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की ओआईसी श्रीमती प्रमिला सिंह ने स्थानीय बीटीआई स्कूल में साईंखेड़ा विकासखण्ड एवं उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में चीचली विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के मिशन अंकुर योजना के तहत जारी बुनियादी साक्षरता एवं सँख्या ज्ञान प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीआरजी एव प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षको की जानकारी ली । इस अवसर पर उनके समक्ष शिक्षको ने प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियो का प्रस्तुतिकरण किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षको से कहा कि पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों में अक्षर एवं संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए ही उन कक्षाओं के शिक्षको को प्रशिक्षित करने की कार्ययोजना के तहत ही प्रदेश के सभी विकासखण्ड में प्रशिक्षण सतत रूप से जारी है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण से मिले ज्ञान को अपने स्कूल के बच्चों को सरल तरीक़े से दें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। इस मौके पर एपीसी चंदन शर्मा, प्राचार्य जयमोहन शर्मा,बीआरसी गिरीश पटैल, डी के पटैल, डाइट से जी एल उपरेलिया, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, अरुण दुबे, सत्यम ताम्रकार,संजय सोनी, अनूप पालीवाल, नेपाल झारिया, प्रमोद पठारिया, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, डीआरजी विनोद सोनी, अजय मेहरा, लेखराम गौतम, मनीष नेमा, भानु राजपूत, सुनील श्रीवास, देवेंद्र बसेडिया, हरगोविंद पटैल आदि मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts