39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
नरसिंहपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विवेक बुखारिया व जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना की अध्यक्षता में 1098 चाइल्ड लाइन के द्वारा झुग्गी झोपड़ी मुशरान वन में बाल श्रम निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
श्री सक्सेना द्वारा आसपास हो रहे बाल श्रम, उनके अधिकारों व गरीब उन्मूलन योजनाओं के बारे में जानकारी दी व विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्चे एवं महिलाओं से संबंधित निकलकर आने वाली समस्याओं को जल्दी समाधान करने की बात कही। श्री बुखारिया द्वारा बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986, लैंगिक अपराधों बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यदि बच्चे बाल श्रम में लिप्त,बच्चों के अधिकारों का हनन होते दिखाई दे या बच्चे मुश्किल हालातों में हो तो तुरंत राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098,100 या 181 पर सूचना दे सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन से श्री मदन साहू, टीम सदस्य अंजू ठाकुर, करिश्मा, ओमप्रकाश कमरे, विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वालंटियर अंजीता श्रीवास्तव, श्री शेलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर में चाइल्ड लाइन नरसिंहपुर द्वारा रेल सुरक्षा बल, स्टेशन प्रबंधक, रेल कर्मी, सफाई कर्मी, वेंडर एवं यात्रीगणों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1098 के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया कि स्टेशन परिसर में यदि कोई देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे मिले, तो उनकी सहायता के लिए तुरंत 1098 टोल फ्री नम्बर पर सूचना दें, ताकि बच्चों को गलत हाथों में जाने से बचाया जा सके।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक श्री पीके स्वामी, आरपीएफ थाना प्रभारी श्री बीपी मेहरा, श्री मुकेश खरे, पार्सल सुपरवाईजर श्री पटैल, सफाई सुपरवाईजर श्री त्रिपाठी एवं चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य श्री नर्मदा प्रसाद ठाकुर, शिवानी पटैल मौजूद थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के साथ मिलकर चाइल्डलाइन 1098 को भारत में क्रियान्वयन किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन 24 गुणा 7 चलने वाली राष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन आउटरीच एवं फोन सेवा है। जिसे डायल कर मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जाती है।

Aditi News

Related posts