राजनीतिगाडरवारा,चौथे दिन भी नही जमा हुए नामांकन by Aditi News TeamJune 14, 20220328 चौथे दिन भी नही जमा हुए नामांकन गाडरवारा। नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका परिषद गाडरवारा के 24 वार्डों में पार्षद पद हेतु मंगलवार को चौथे दिन एक भी नामांकन जमा नही हुआ ।विदित हो कि 18 जून को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है।