35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई प्राचार्यो की समीक्षा बैठक ,राज्य स्तर पर बेहतर परिणाम पर जिला शिक्षा अधिकारी की सराहना की

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई प्राचार्यो की समीक्षा बैठक ,राज्य स्तर पर बेहतर परिणाम पर जिला शिक्षा अधिकारी की सराहना की

नरसिंहपुर । गत दिवस जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन की उपस्थिति में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में आयोजित की गई । बैठक की शुरुआत में कलेक्टर रोहित सिंह का जिले के शिक्षा परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

समीक्षा बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम ,प्रोफाईल अपडेशन, नवीन सत्र में प्रवेश उत्सव की तैयारी ,खेल प्रशिक्षण ,

,योग दिवस की तैयारी

, सी. एम. राईज विद्यालयों के सत्र प्रारम्भ किये जाने की तैयारी ,सी. एम. राईज विद्यालयों में परिवहन व्यवस्था पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन, एडीपीसी जी एस पटेल, योजना अधिकारी जी के नायक द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर रोहित सिंह ने 60%से कम परिणाम वाले विद्यालयों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित शिक्षक एवम प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही की बात करते हुए विगत सत्र में अच्छे परिणाम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए शत प्रतिशत परिणाम वाले प्राचार्यों के लिए तालियां बजवाई। उंन्होने समीक्षा बैठक में सभी प्राचार्यो को नवीन सत्र हेतु विधिवत विद्यालय संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छात्र फेल न हो इस मंशा के साथ विद्यालय में अध्यापन कार्य करवाएं। जो बच्चे कमजोर हैं उन पर अधिक मेहनत करें एवं जो अच्छे छात्र हैं उनकी तयारी ऐसी कराएं जिससे वह राज्य स्तरीय मेरिट में अपना स्थान बना सकें। स्कूलों में छात्राओं के लिए एक कक्ष निर्धारित करे जिससे वह अपने को स्वतंत्र रूप से महसूस करें। स्कूलों की खेल गतिविधियों में बालिका शौचालय व्यवस्थित रहे, पेयजल बिजली व्यवस्था सुचारू रहे, परिसर की स्वच्छ्ता के साथ कक्षा की दीवार पर काव्य चिंतन, निबंध, सांस्कृतिक गतिविधियों का लेखन करवाएं। उन्होंने प्राचार्यो की समस्या के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यालय में खेल के लिए पर्याप्त बजट रहता है जिसके लिए विद्यालय में खेल गतिविधियों हेतु विधिवत कोर्ट तैयार कर खेल मैदान तैयार करें। उन्होंने 17 जून से शुरू होने वाले शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक सहभागिता के निर्देश दिए ।उंन्होने बताया कि नवीन शिक्षा सत्र में मिशन चिरंजीवी के तहत छात्र छात्राओं के हेल्थ चेक अप की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने

नरसिंह तालाब में श्रमदान की बात करते हुए सभी से श्रमदान में सहयोग की अपेक्षा जताई । उंन्होने कहा कि जिले में उड़ान कोचिंग में दूर दूर से छात्र आते है आप भी अपने ब्लॉक में जनसहयोग से निशुल्क लायब्रेरी तैयार करें जिससे छात्र लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परियोजना समन्वयक को अकादमिक स्तर पर अच्छे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विल्सन को निर्देश दिये कि जो भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही करता है उसको तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्य सक्रिय कर्मचारी की नियुक्ति हेतु जानकारी दें। बैठक के अंत में सभी को कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा नवीन सत्र में विद्यालय में विधिवत शिक्षण हेतु सभी प्राचार्यों को संकल्प दिलवाया गया। बैठक में जिले के समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts