25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा ,पाली में डीईओ ने स्कूल की घंटी बजाकर किया प्रवेशोत्सव का शुभारंभ 

पाली में डीईओ ने स्कूल की घंटी बजाकर किया प्रवेशोत्सव का शुभारंभ

गाडरवारा। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बीते शुक्रवार से क्षेत्रीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रमो के जरिये स्कूल खुलने की शुरुआत हो गई। बीते दिवस साईंखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पाली की शासकोय प्राथमिक शाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल, जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल , राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल , प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी,सुरेन्द्र पटैल एवं शेख जाफर खान सहित छात्र छात्राओं एवं उनके पालकों की उपस्तिथि मे स्कूल की घंटी बजाकर प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा पहली के 2 बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्कूल में प्रवेश कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर एवं अतिथियॉ का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियॉ ने बच्चों को किट प्रदान की एवं विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो को स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में अतिथियॉ ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर अपने उदबोधन में डीईओ श्रीमती विल्सन ने नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले सत्र में आप सभी शिक्षको के अथक परिश्रम एवं छात्र छात्राओं की बेहतर पढ़ाई के चलते हमारा जिले का प्रदर्शन पांचवी एवं आठवी सहित बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम में उत्कृष्ट रहा है। इस नए सत्र में भी हम सभी शिक्षक होने के नाते अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारी से करें एव बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने पाली स्कूल के शिक्षको के कार्यो की भी सराहना की। कार्यक्रम को बीआरसी गिरीश पटैल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत हो गई है। सभी शिक्षक प्रतिदिन समय पर स्कूल जाएं एवं छात्र छात्राओं को पढ़ाई से जोड़े रखें। कार्यक्रम को सहायक शिक्षक शेख जाफर खान , सुरेंद्र पटैल ने भी संबोधित कर नए सत्र में सभी शिक्षको एवं बच्चों से बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक हलकेवीर पटैल एवं अंत मे आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों एवं उनके पालको ने शिक्षको के साथ पीएम पोषण योजना के तहत विशेष भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रमोद बोहरे, जितेंद्र राजपूत , अतुल चौकसे रिचा द्विवेदी, पूजा बोहरे सहित स्कूल के छात्र छात्रा एवं उनके पालक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts