25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार, मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर 7 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस

मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर 7 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस

नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य ने 7 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून को दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था। निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के इस कृत्य को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल मानते हुए ये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

इस सिलसिले में जिन शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं, उनमें एसडीएम स्कूल नरसिंहपुर के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, शासकीय हाई स्कूल पचामा के माध्यमिक शिक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जीपीएस करेली के सहायक शिक्षक श्री रामप्रकाश चौरसिया, प्राथमिक शाला धुबघट की प्राथमिक शिक्षक सुश्री निशा जाट, बैंक ऑफ इंडिया की गांगई शाखा के क्लर्क श्री विवेक पारासर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर बड़ा की लेब टेक्नीशियन सुश्री सविता और पशु औषधालय सिलवानी के नंदी रक्षक श्री नबल सिंह ठाकुर के नाम शामिल हैं।

उक्त शासकीय सेवकों को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के मद्देनजर मतदान दल में पीओ, पी- 1, पी- 3, पी- 2 के रूप में नियुक्त किया गया था। इन शासकीय सेवकों को लौटती डाक से कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जबाव नहीं देने या समाधान कारक जबाव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित के‍ विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की जायेगी।

महुआ लाहन व अवैध मदिरा बरामद,अवैध मदिरा के 4 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गुरूवार को करेली वृत्त के ग्राम जौहरिया व आमगांवबड़ा और करेली बस्ती में दबिश दी गई।

अभियान में दबिश के दौरान 105 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल), 22 पाव देशी प्लेन मदिरा व 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य 7 हजार रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 4 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।

अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता के लिए होंगी विभिन्न प्रतियोगितायें,प्रविष्टियां 21 जून तक ऑनलाइन आमंत्रित

नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं जागरूक करने और उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री रोहित सिंह व मतदाता जागरूकता अभियान- सेंस के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां ऑनलाइन भेजने की अंतिम तिथि 21 जून है।

मतदाता जागरूकता के सेंस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन/ नारा लेखन, पोस्टर निर्माण, “लोकतंत्र में मतदान का महत्व” विषय पर निबंध लेखन और गीत लेखन की प्रतियोगिता के लिए नागरिक अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेज सकते हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं की थीम मतदाता जागरूकता है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां गूगल लिंक https://forms.gle/HLb1sjBec4K87vkY7 अथवा वॉट्सअप नम्बर 9754082404 के माध्यम से भेज सकते हैं। इस वॉट्सअप नम्बर से गूगल लिंक प्राप्त की जा सकती है। इस लिंक में जानकारी दर्ज करने के बाद प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां पीडीएफ के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उक्त वॉट्सअप नम्बर के माध्यम से भी भेज सकते हैं। एक से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलग- अलग प्रविष्टियां भेजनी होंगी। उत्कृष्ट प्रविष्टियों का चयन कर प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे और उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा

बरमान में दीपेश्वर मंदिर परिसर में हुआ योग दिवस के लिए पूर्वाभ्यास

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में योगाभ्यास के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किये जायेंगे। आयुष विभाग द्वारा ऐतिहासिक स्थलों, नदी, सरोवर आदि के किनारे योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिले में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी निरंतर चल रही है। लोग उत्साह के साथ योग, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कर रहे हैं।

      इसी क्रम में शुक्रवार को बरमान में नर्मदा नदी के रेत घाट पर ऐतिहासिक दीपेश्वर मंदिर के परिसर में आयुष विभाग की टीम द्वारा नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक श्री प्रदीप विश्वकर्मा ने योगाभ्यास कराया। डॉ. जयराम, डॉ. संगीता, डॉ. योगेश, डॉ. सुभाष किशोर स्थापक, श्री गोपाल रवि भी योगाभ्यास में शामिल हुए। योगाभ्यास के प्रतिभागियों को इसके लाभ की जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर नरसिंह मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक नि:शुल्क योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक नागरिक योगाभ्यास में शामिल हो सकते हैं।

      जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश में 75 स्थलों पर योग के विशेष सत्र आयोजित किये जा रहे हैं।

संभागीय आयुष अधिकारी ने किया आयुष विंग का निरीक्षण

नरसिंहपुर। संभागीय आयुष अधिकारी जबलपुर डॉ. बिंदु धुर्वे ने जिला आयुष कार्यालय में आयुष विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन 50 बिस्तर के अस्पताल एवं जिला कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये।

      इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान, आयुष विंग प्रभारी डॉ. सुभाष नागवंशी, आयुष ग्राम प्रभारी डॉ. योगेश राघव व डॉ. दिलीप साहू मौजूद थे।

मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 के लिए परीक्षार्थियों को आयोग के निर्देशों का करना होगा पालन

नरसिंहपुर। मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 का आयोजन रविवार 19 जून 2022 को दो सत्रों में पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई है।

मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली जावेगी। परीक्षार्थियों अपने कपड़ों कफलींक, धूप का चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में न आवें। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में मोबाइल, केल्कूलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुयें लेकर न आवें। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं, चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर/ बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/ वॉलेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, कान, गला, हाथ- पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा/ रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जावें। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक पहचान पत्र जिसमें पेन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश न दिया जाये तथा ऐसे परीक्षार्थी का नाम एवं अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाये। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी नरसिंहपुर ने दी है।

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिये श्री भास्कर चौबे संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2021 का आयोजन रविवार 19 जून 2022 को किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में प्रक्रियात्मक निष्पक्षता एवं नागरिकों में इसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए संभागवार संभागीय पर्यवेक्षक मप्र राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किये गये हैं। जबलपुर संभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त अध्यक्ष मप्र लोक सेवा आयोग श्री भास्कर चौबे को इस परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री चौबे का मोबाइल नम्बर 9425469093 है। एमपी पीएससी के जिला कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07792- 230307 है।

      संभागीय पर्यवेक्षक के जिले में परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री महेन्द्र पटैल लायनिंग ऑफिसर होंगे। श्री पटैल का मोबाइल नम्बर 9424317665 है। लिपिकीय सहायता के लिए सहायक ग्रेड- 3 श्री ध्रुव साहू को नियुक्त किया गया है। श्री साहू का मोबाइल नम्बर 9584444693 है। जिले में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा 18 व 19 जून को किया जा सकता है।

विदित है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार 19 जून 2022 को दो सत्रों में पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक किया जायेगा।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 के लिए जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केन्द्र स्थापित

19 जून को दो सत्रों में आयोजित होंगी परीक्षा

नरसिंहपुर। मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 का आयोजन रविवार 19 जून 2022 को दो सत्रों में पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक किया जायेगा।

आयोग के निर्देशानुसार इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय पर नरसिंहपुर में 11 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर सतत निगरानी बनाये रखेगा एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री राजेश शाह एवं श्रीमती निधि सिंह गोहल को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त उड़नदस्ता दल में एक- एक राजस्व निरीक्षक, एक पुलिस आरक्षक एवं दो वीडियोग्राफर साथ में रहेंगे।

      जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में से सरस्वती हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शास.महा. लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शासकीय पीजी कॉलेज इतवारा बाजार नरसिंहपुर एवं शासकीय नेहरू उच्च.मा. शाला नरसिंहपुर के लिए एसडीएम श्री राजेश शाह कार्यपालिक दंडाधिकारी होंगे।

      इसी तरह परीक्षा केन्द्रों में से चाणक्य विद्यापीठ हाई.सेके. स्कूल नरसिंहपुर, नरसिंह पब्लिक हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, श्या. सुंदर नारा. मुशरान एमआईएमटी महाविद्यालय नरसिंहपुर, शास.श्या.सु.नारा.मुश. महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर, शास. सरलादेवी मानसाता कन्या हा.सेके. स्कूल नरसिंहपुर के लिए एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल कार्यपालिक दंडाधिकारी होंगी।

मप्र लोक सेवा परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 की परीक्षा रविवार 19 जून 2022 को आयोजित की गई है। इसके लिए जिला परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07792- 230307 है।

      अपर कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्री दीपक कुमार वैद्य ने कंट्रोल रूम के लिए दो शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए सहायक ग्रेड- 3 पीएचई श्री राजकिशोर उईके और दोपहर 2 बजे से शाम को सामग्री जमा होने के उपरांत तक के लिए सहायक ग्रेड- 3 जनजातीय कार्य विभाग श्री शरद श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।

      अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष में परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त होने पर इसकी सूचना कलेक्टर एवं आयोग को तत्काल दी जायेगी। साथ ही आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश एवं जानकारी संबंधित अधिकारी को देगें और समन्वय करेंगे।

जिले में अब तक 52 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 17 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 52 मिमी अर्थात 0.41 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 17 जून की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 13 मिमी, गोटेगांव में 8 मिमी, करेली में 9 मिमी और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 13 मिमी, करेली में 9, गोटेगांव में 20 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।

      इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 173.80 मिमी अर्थात 6.84 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 183 मिमी, गाडरवारा में 144 मिमी, गोटेगांव में 147 मिमी, करेली में 135 और तेन्दूखेड़ा में 260 मिमी वर्षा हुई थी।

नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

नरसिंहपुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान (सेंस) चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे वोट जरूर डालें। बगैर किसी दबाव एवं प्रलोभन के मतदान करें। मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।

      इसी क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद सालीचौका के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए शपथ दिलाई गई। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

“नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022

डीजल-पेट्रोल का स्टॉक सुरक्षित रखने आदेश जारी

नरसिंहपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने एक आदेश जारी कर नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 को दृष्टिगत रखते हुए डीजल और पेट्रोल का स्टॉक सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया है। तत्संबंध में म.प्र. मोटर स्प्रिट एवं हाईस्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के प्रावधानों के तहत आदेश जारी किया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

      इस सिलसिले में अपर कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि जिले के सभी नगरीय पेट्रोल/ डीजल पम्पों पर डीजल 3 हजार लीटर एवं पेट्रोल एक हजार लीटर तथा ग्रामीण स्थानों पर स्थापित पेट्रोल पम्प पर डीजल 2 हजार लीटर एवं पेट्रोल एक हजार लीटर रिजर्व स्टॉक निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रखा जावे। उक्त मात्रा प्रतिदिन रिजर्व स्टॉक में उपलब्ध रखी जाये और निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा जारी पीओएल पर्ची पर अवश्यकतानुसार पेट्रोल/ डीजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जावे।

      इस सिलसिले में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, यातायात प्रभारी नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 द्वारा स्वयं अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी/ कर्मचारी की मांग पर पेट्रोल पम्प के संचालक/ पार्टनर डीजल/ पेट्रोल उपलब्ध करायेंगे। प्रतिदिन डीजल/ पेट्रोल की स्टॉक से उपलब्धता की जानकारी क्षेत्रीय रिटर्निंग ऑफिसर स्थानीय निर्वाचन तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

      उक्त आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत वैधानिक दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उल्लंघन पर एनओसी निरस्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी।

Aditi News

Related posts