30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,आज 17 जून को जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए 110 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

“नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022

17 जून को जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए 110 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

नरसिंहपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में शुक्रवार 17 जून को नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में 19, नगर पालिका परिषद गाडरवारा में 16, नगर पालिका परिषद गोटेगांव में 18, नगर पालिका परिषद करेली में 17, नगर परिषद तेंदूखेड़ा में 6, नगर परिषद चीचली में 10, नगर परिषद सांईखेड़ा में 2 व नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में 22 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह 16 जून को जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए कुल 110 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

      शुक्रवार 17 जून तक जिले के 8 नगरीय निकायों के 142 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 171 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। इनमें से 17 जून तक नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में 28, नगर पालिका परिषद गाडरवारा में 22, नगर पालिका परिषद गोटेगांव में 28, नगर पालिका परिषद करेली में 18, नगर परिषद तेंदूखेड़ा में 16, नगर परिषद चीचली में 12, नगर परिषद सांईखेड़ा में 6 व नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में 41 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

      उल्लेखनीय है कि जिले की नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में पार्षद के 28 पद, नगर पालिका परिषद गाडरवारा में पार्षद के 24 पद, नगर पालिका परिषद गोटेगांव में पार्षद के 15 पद, नगर पालिका परिषद करेली में पार्षद के 15 पद, नगर परिषद तेंदूखेड़ा में पार्षद के 15 पद, नगर परिषद चीचली में पार्षद के 15 पद, नगर परिषद सांईखेड़ा में पार्षद के 15 पद और नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में पार्षद के 15 पद के लिए निर्वाचन होना है। इस तरह जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद के कुल 142 पदों के लिए चुनाव होना है।

Aditi News

Related posts