सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण के लिए कम्यूनिकेशन प्लान पर दें विशेष ध्यान– देशमुख
गाडरवारा। गत दिवस नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत नगरपालिका परिषद गाडरवारा की रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा के निर्देशन में कम्युनिकेशन दल के सदस्यों की तहसील सभागार में ट्रेनिंग आयोजित की गई। कम्युनिकेशन टीम को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया । इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा ने कम्युनिकेशन दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया में तथा 1 दिन पूर्व से सूचनाओं का आदान प्रदान तेजी से हो और आवश्यक सूचनाएं संबंधित अधिकारी तक द्रुतगति से पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्रों से त्वरित सूचनाओं का व्यवस्थित संकलन करने के निर्देश भी दिए। उन्होने दल के सदस्यों से मतदान दल के बूथ केंद्र तक पहुँचने से लेकर सम्पूर्ण प्रक्रिया तक की जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर बैठक में मास्टर ट्रेनर राजेश गुप्ता ,एन पी साहू, अमित कोष्टी सहित कम्युनिकेशन दल के सदस्य उपस्थित रहे।