32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दिया मतदान दलों को प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दिया मतदान दलों को प्रशिक्षण

गाडरवारा। गत दिवस त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए चीचली विकासखण्ड का द्वितीय प्रशिक्षण दो सत्रों में अलग अलग 16 से 19 जून तक चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रतुल इंदुरख्या, डी के पटेल, सत्यम ताम्रकार, उत्तम वर्मा, विनीत नामदेव, सुनील सोनी ने मतदान दलों को पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर एवं मतपेटी के माध्यम से पंचायत चुनाव संपन्न कराने सबंधी प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दल के प्रत्येक अधिकारी के कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतदान एवं मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने मतदान पेटी से जुड़ी जानकारी देते हुए विभिन्न आवश्यक प्रपत्रो एवं चुनाव सामग्री के लिफाफों को भरने के तरीके समझाए। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर मतदान पूर्ण होने एवं मतगणना सम्बंधित विभिन्न कार्यो की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संपूर्ण प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर चीचली एवं उनके कर्मचारियों की व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं।

Aditi News

Related posts