37.9 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पिपरिया पुलिस को सफलता हासिल,लूट की रिपोर्ट होने के 72 घंटों के भीतर ही आरोपियों की पहचान गिरफ्तार कर राशि बरामद की गई

पिपरिया।विगत दिनों पहले पचमढ़ी तरोंन कला मार्ग पर काबरा एचपी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से दो बदमाशों ने मारपीट कर 74 हज़ार रुपए लूट लिए थे इसी संबंध में आज शाम 20 जून सोमवार के दिन जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरूकरण सिंह ने एसडीओपी शिवेंदु जोशी, स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी निकिता विल्सन,मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी पत्रकार बंधुओं के समक्ष स्टेशन रोड पुलिस थाने में आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि-पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताए अनुसार डिलीवरी रूट पर पता कर चार्ट बनाया गया सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो रेकी करना जैसी बात सामने आई ये लोग घटना को अंजाम देने वाले दिन बनखेड़ी रोड स्थित एचपी गैस गोदाम से ही फरियादी की गाडी को एक संदिग्ध नीले रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछा करना पाया गया । साथ ही सीसीटीवी फुटेज में उक्त मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट केवल 3 अंक 565 ही दिख रहे थे, साथ ही रास्ते में ये एक मोटरसाइकिल जिस पर तीन लोग बैठे थे ये उनसे बात करते नजर आए जिसका नंबर स्पष्ट नजर आ रहा था ।
उक्त मोटरसाइकिल चालक की तलाश कर पूछताछ फुटेज दिखाने हेतु थाने लाया गया उसके द्वारा जानकारी निकलकर सामने आई कि ये संदेही छोटू उर्फ सुबेश राजपूत निवासी वीवी गिरी वार्ड पिपरिया और यासीन खान निवासी लोहिया वार्ड पिपरिया का होना पाया गया।
इन दोनों की स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते बताया कि- नीले रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल पर बनखेड़ी रोड स्थित गैस गोदाम से गैस टंकी वाली पिकअप का पीछा कर शोभापुर रोड से होते हुए कल्लू खापा बायपास रोड तरोंन गांव के पहले पिक अप को रोका और पिकअप में बैठे दुर्गा प्रसाद के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की टीम द्वारा फरियादी से लूटे गए पैसे दोनों आरोपियों के घर से अलग-अलग 56 हजार बरामद किए गए बाकी 18 हज़ार रुपए इन्होंने खर्च करना बताया। घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल की भी जब्ती की गई वहीं आरोपी छोटू राजपूत की निशानदेही पर वह जिसमें डिलीवरी की पर्चियां रखी गई थी डोकरी खेड़ा डैम के सामने वाले जंगल के कुए से बरामद किया गया।
इन आरोपियों के खिलाफ थाने में 341 ,392 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस सफलता में पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेश चौहान, राहुल पटेल, राहुल डावर, सउनि आरिफ खान, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, देवेंद्र मांझी, साजिद, आरक्षक दुर्गेश लोधी राजकुमार धाकड़ ,नरेश मलिक ,प्रदीप यादव ,सनेह साहू, लोकेश शिल्पी, आकाश रघुवंशी, राधेश्याम चौधरी, संजय शेरके, रामाधार प्रदीप सोनी मनोज धनेंद्र के सार्थक व अथक प्रयासों से इस लूट की रिपोर्ट होने के 72 घंटों के भीतर ही आरोपियों की पहचान गिरफ्तार कर राशि बरामद की गई।

Aditi News

Related posts